New UP Police Training: उत्तर प्रदेश पुलिस में नए सिपाहियों को बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं. । इन केंद्रों में सिपाहियों को शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, कानूनी ज्ञान, समुदाय पुलिसिंग और अन्य आवश्यक कौशल सिखाए जाते हैं।
Trending Photos
UP Police Training: आप भी अगर उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है. दरअसल, जून के महीने में ही 60244 सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है. ट्रेनिंग शुरू होने के साथ ही नए सिपाहियों को विशेष किट मिलेगी. इसके लिए पुलिस लाइन और पीटीसी तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जून को गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी के हाथों नियुक्ति पत्र पाने के बाद ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.
नए सिपाहियों को मिलेगी विशेष किट, जाानें क्या-क्या होगा....
इस किट में 2 ट्रैक शूट, 2दो जोड़ी जूते, शू-शाइनर के साथ ही कई और सामान होंगे. किट की सुविधा के साथ ही खाने और रहने की फैसिलिटी होगी. जब इन सिपाहियों की एक महीने की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तब इन सिपाहियों को पुलिसिंग और शस्त्र समेत कई अन्य विद्या में पारंगत करने के लिए पुलिस लाइन और पीटीसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग में उनको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
कई सत्र में ट्रेनिंग (Training in multiple sessions)
इस बार ट्रेनिंग में कई विशेष सत्र भी आयोजित होंगे. इसमें सिपाहियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के साथ ही साइबर अपराध के बारे में भी बताया जाएगा. इस सत्र में एक्सपर्ट्स भी बुलाए जाएंगे. इसके अलावा इन रंगरूटों को नागरिकों से अच्छा व्यवहार करने के लिए ट्रेन्ड किया जाएगा.
लखनऊ में नियुक्ति पत्र का वितरण
लखनऊ के वृन्दावन योजना में 15 जून को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. इन रंगरूटों को नियुक्ति पत्र गृहमंत्री और मुख्यमंत्री देंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों की सुविधाएं
शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, कानूनी ज्ञान,छात्रावास और भोजन,चिकित्सा सेवाएं.