UP News: यूपी में बेटियों के लिए बंपर जॉब, हर महीने अच्छी सैलरी के साथ 180 दिनों का अवकाश, जानें सरकार का प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2742167

UP News: यूपी में बेटियों के लिए बंपर जॉब, हर महीने अच्छी सैलरी के साथ 180 दिनों का अवकाश, जानें सरकार का प्लान

UP News: यूपी की बेटियों के लिए अच्छी खबर है. यहां आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनने के बाद होने वाली भर्तियों में योगी सरकार महिलाओं को प्राथमिकता देगी. जानिए पूरी डिटेल... 

UP News
UP News

UP News: यूपी की बेटियों को योगी सरकार तोहफा देने वाली है. उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनने के बाद होने वाली भर्तियों में योगी सरकार महिलाओं को प्राथमिकता देगी. पारदर्शी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए भर्तियां होंगी. इन भर्तियों में विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को वरियता दी जाएगी. इसके साथ जिन लोगों की आय निम्न, उम्र अधिक और ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. 

क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
रिपोर्ट्स की मानें तो निगम बनाने के लिए तैयार ड्राफ्ट में सभी महिला कर्मचारियों को सैलरी के साथ 180 दिनों का मातृत्व अवकाश मिलेगा. लेकिन ये सुविधा सिर्फ दो बच्चे तक ही रहेगी. वहीं, विधवा कार्मिक को 1000 से 2900 रुपये तक की आजीवन पेंशन दी जाएगी. फोर्थ ग्रेड की कार्मिकों की ऐसी लड़कियां जो मेडिकल, एमटेक, आईआईटी, आईआईएम, पीएचडी के साथ यूपीएससी की परीक्षा में चयनित होंगी, उन्हें निगम के वेलफेयर फंड से एक लाख रुपये मिलेंगे. ये धनराशि स्टूडेंट्स को एक बार ही मिलेगी. 

मेरिट के आधार पर होगा चयन
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भर्तियों की जो रूपरेखा तैयार की गई है, वह आउटसोर्सिंग की भर्तियों में मनमानी पर रोक लगाएगी. कार्मिकों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर और आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस प्रक्रिया से संस्थाओं को आउटसोर्सिंग पर कार्मिक आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा विधवा और तलाकशुदा महिला को मिलने वाला है. इसके साथ ही निगम वन स्टॉप शॉप होगा, जो समस्त विभागों, संस्थाओं, राज्य सरकार से अनुदान पाने वाली सभी संस्थाओं को आउटसोर्सिंग पर कार्मिक उपलब्ध कराएगा. 

इस पहल से मनमानी तरीके से होने वाली भर्तियों पर रोक लगेगी. इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी. ऐसें में इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी. 

यह भी पढ़ें:आशियाना तलाशने वालों को सीएम का तोहफा, 12 शहरों में घर का सपना होगा सच, मेरठ-गाजियाबाद समेत शुरू होंगी नई आवासीय योजनाएं

TAGS

Trending news

;