Allahabad University Bharti: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे.
Trending Photos
Allahabad University Recruitment: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के कुल 321 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौका है, जिसमें वे भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक में शिक्षण कार्य कर सकते हैं.
रिक्त पदों का विवरण
कुल 321 पदों में शामिल हैं
असिस्टेंट प्रोफेसर: 129 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 127 पद
प्रोफेसर: 65 पद
ये नियुक्तियां 34 विषयों में प्रोफेसर, 127 पदों पर एसोसिएट प्रोफेसर और 46 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए की जाएंगी. इससे पहले विश्वविद्यालय में 567 पदों में से 360 पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग: 2000 रुपये
एससी/एसटी वर्ग: 1000 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थी: 100 रुपये
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 मई 2025
इंटरव्यू की संभावित शुरुआत: जुलाई 2025
कैसे करें आवेदन
1. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर जाएं.
2. "Recruitment" सेक्शन में जाकर संबंधित पद का चयन करें.
3. ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
4. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
5. सबमिट करने के बाद आवेदन की पुष्टि प्राप्त करें.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह प्रक्रिया कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही है. अब तक विश्वविद्यालय में कुल 1100 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं, जिनमें गैर-शैक्षणिक स्टाफ भी शामिल हैं.
और पढे़ं:
UP Teacher Bharti: यूपी के 4512 ऐडेड स्कूलों में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, खाली हैं 13,206 पद