Kaushambi News: कौशांबी के एक गांव में मंगलवार को बारात आई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. द्वारपूजा के बाद दूल्हे को जनवासे में भाभी के साथ सोता देख लड़की पक्ष भड़क गया.
Trending Photos
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में जमकर बखेड़ा खड़ा हो गया. द्वारपूजा के बाद दूल्हा जनवासे पर पहुंचा और यहां अपनी भाभी के साथ बिस्तर पर सो गया. वहीं, इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे को बुलाने पहुंच गए. दूल्हे को भाभी के साथ सोता देख दुल्हन पर के लोग भड़क गए. इसकी जानकारी दुल्हन को हुई तो उसने शादी से इनकार कर दिया.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मंगलवार को गांव में बारात आई थी. दूल्हा जयमामला के बाद जनवासे में पहुंचा और भाभी के साथ बिस्तर पर सो गया. दुल्हन पक्ष के कुछ लोग जनवासा पहुंचे तो दूल्हे की करतूत देखकर हैरान रह गए. दूल्हा अपनी भाभी के साथ एक ही बिस्तर पर सोता मिला. लड़की पक्ष को देख दूल्हा भाभी को भगाने लगा तो कन्या पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ लिया.
दिनभर होती रही पंचायत
इसके बाद जमकर बखेड़ा हुआ. इसकी जानकारी दुल्हन को हुई तो उसने शादी से इनकार कर दिया. विवाद की सूचना पर कोखराज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चौकी पर दिनभर पंचायत होती रही. कोई समाधान नहीं निकल पाया. लड़की वाले चार लाख रुपये की मांग कर रहे थे. दूल्हे वाले देने से मना कर दिए. दुल्हन को लोग मनाते रहे, लेकिन वह शादी को तैयार नहीं हुई. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
दोनों पक्षों में समझौता
कौशांबी पुलिस का कहना है कि लड़की पक्ष के लोग दूल्हे को किसी के साथ सोता देख लिया था. इसको लेकर हंगामा हो गया था. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी. समझा बुझाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Kaushambi: कौशांबी में नाबालिग दलित बच्ची से दरिंदगी की इंतहा! अगवा कर किया गैंगरेप
यह भी पढ़ें : सपा नेता गुलशन यादव की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, प्रशासन का शिकंजा कसा