कौशांबी के मजदूर की चमकी किस्मत, रातोंरात बना करोड़पति, Dream11 पर जीत लिए चार करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2743426

कौशांबी के मजदूर की चमकी किस्मत, रातोंरात बना करोड़पति, Dream11 पर जीत लिए चार करोड़ रुपये

Kaushambi News: कहते हैं किस्मत कब बदल जाए कोई नहीं कह सकता..कौशांबी में किसान के बेटे की भी कहानी कुछ ऐसी ही है. मजदूरी करने वाला मंगल सरोज ड्रीम11 पर टीम बनाकर चार करोड़ रुपये का मालिक बन चुका है.

कौशांबी के मजदूर की चमकी किस्मत, रातोंरात बना करोड़पति, Dream11 पर जीत लिए चार करोड़ रुपये

अली मुक्तेदा/कौशांबी: कौशांबी जिले में एक किसान के बेटे ने किस्मत का ऐसा खेल खेला कि उसकी ज़िन्दगी ही बदल गई. फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ड्रीम11 पर 39 रुपये लगाकर 4 करोड़ रुपये जीतने वाले मंगल सरोज की कहानी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

4 करोड़ का मैसेज देख रह गया हैरान
सरायअकिल थाना क्षेत्र के घासी का पूरा गांव का नाम इन दिनों हर जुबान पर है। वजह है गांव के ही युवक मंगल सरोज, जिन्होंने ड्रीम11 में 39 रुपये की टीम लगाकर 4 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया. मंगल ने 30 अप्रैल को पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में अपनी ड्रीम11 टीम बनाई थी. मैच खत्म होते ही मंगल को 4 करोड़ रुपये का इनाम जीतने का मैसेज आया. जीत की खबर फैलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.

परिवार-गांव में जश्न
परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में जश्न का माहौल है. मंगल सरोज का परिवार अब भी कच्चे मकान में रह रहा है, लेकिन उनकी ये इनामी राशि उनके लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है. मंगल ने बताया कि वो हापुड़ के एक प्लाई वुड कंपनी में मज़दूरी करते थे. अब वो इस रकम को कोई अच्छे काम मे लगाएंगे और अपने परिवार के लिए पक्का मकान बनवाएंगे.

चर्चा का विषय बना मामला
कच्चे मकान में रहने वाले मंगल सरोज की किस्मत ने 39 रुपये के साथ करवट ली और अब वो 4 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं. अब उनकी चर्चा हर ज़ुबान पर है. जानने वाले और बैंक वालों का घर पर तांता लगा हुआ है.

मंडप से गर्लफ्रेंड ने दूल्हा किया किडनैप, दुल्हन करती रही वरमाला का इंतजार, मोहब्बत में दबंगई की अनोखी वारदात

Etawah News: ट्रक के सामने फेंका, बच गई तो गला घोंटा! गर्लफ्रेंड के लिए कांस्टेबल ने कर दिया बड़ा कांड

 

 

TAGS

Trending news

;