कौशांबी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, प्रेमी युगल की धारदार हथियार से हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2820464

कौशांबी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, प्रेमी युगल की धारदार हथियार से हत्या

Kaushambi Latest News: कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर प्रेमी युगल की धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Kaushambi News
Kaushambi News

Kaushambi Hindi News/अली मुक्ता:  उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चरवा थाना क्षेत्र के मलाका गांव में रविवार सुबह धान के खेत में एक पुरुष और एक महिला की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान गुड़िया देवी (45 वर्ष) और गोरेलाल के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है.

पुलिस के अनुसार 
गुड़िया देवी भिखारी लाल का पुरवा गांव की रहने वाली थी और अपने पति से अलग मायके में रह रही थी. वहीं गोरेलाल गौहनी गांव का निवासी था, जिसकी पत्नी भी उससे अलग रहती थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. घटनास्थल से बीयर की बोतलें और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. दोनों के शव खेत में कुछ दूरी पर पड़े मिले, जिन पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं. आशंका है कि हमला होते समय दोनों में से एक ने भागने का प्रयास भी किया होगा.

मामले की जानकारी मिलते ही कौशांबी के एसपी राजेश कुमार और प्रयागराज के आईजी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहनता से जांच की. एसपी ने बताया कि दोनों शराब के आदी थे और शनिवार देर शाम मोटरसाइकिल से जाते हुए भी देखे गए थे. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी.

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रेम प्रसंग के साथ-साथ अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

और पढे़ं: अंधऊ हवाई अड्डे की जमीन पर चला बुलडोजर, अखिलेश यादव ने बताया गरीबों पर अत्याचार, कार्रवाई पर लगी रोक

कोई बचाओ इन्हें...! राजस्थान-UP बॉर्डर पर गूंजी चीखें, पाइपलाइन की खुदाई में मिट्टी की ढाय गिरने से 4 की मौत
 

TAGS

Trending news

;