Kaushambi Latest News: कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा प्रेमिका की उसके ही प्रेमी ने हत्या कर दी. जब वारदात की वजह सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया कि कोई प्रेमी इतना बेरहम कैसे हो सकता है.
Trending Photos
Kaushambi Hindi News/अली मुक्ता: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों की नींव को झकझोर कर रख दिया है. जहां कभी प्यार की कसमें खाई जाती थीं, वहीं एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को मौत की नींद सुला दिया. वजह? शादी का दबाव और बढ़ती मांगें.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि आरोपी युवक भूप सिंह, फतेहपुर जनपद के खागा कस्बे में बीते तीन वर्षों से अपनी प्रेमिका के साथ किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. लेकिन जब महिला ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया और जमीन, ट्यूबवेल, ट्रैक्टर जैसी मांगें करने लगी, तो आरोपी तनाव में आ गया.
बताया गया कि 11 दिसंबर 2024 को आरोपी ने खागा में प्रेमिका को बीयर पिलाई और नशे की हालत में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से उसे यमुना नदी में फेंक दिया गया.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सबसे बड़ी कड़ी साबित हुए. मोबाइल की लोकेशन, कॉल डिटेल्स और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने आरोपी तक पहुंच बनाई. पूछताछ में भूप सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस का बयान
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है. यह घटना एक बार फिर रिश्तों की संवेदनशीलता और आपसी भरोसे पर गहरा सवाल खड़ा करती है.