Kaushambi News: मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे के बीच मामूली विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में कलयुगी बेटे ने पत्थर से मां के सिर पर हमला कर दिया. मां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
Trending Photos
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपनी ही मां की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटा घर से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है.
यह है पूरी घटना
दरअसल, मंझनपुर कोतवाली के सोनारन का पुरवा में मेहरुन्निशा अपने बेटे मोहम्मद जाहिद के साथ रहती थी. बीते दिनों दोनों घर पर सो रहे थे. इस दौरान खिड़की पर लगा पर्दा हटाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. गुस्से में आकर मोहम्मद जाहिद ने मां के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद मां को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मेहरुन्निशा की मौत हो गई.
आरोपी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे जाहिद की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि वह घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी के पिता की मौत हो चुकी है, वह अपनी मां के साथ रहता था.
यह भी पढ़ें : Kaushambi Accident: बारात से लौट रही स्कार्पियो कार पेड़ से टकराई, एयरफोर्स कर्मी समेत 4 की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें : Kaushambi: कौशांबी में नाबालिग दलित बच्ची से दरिंदगी की इंतहा! अगवा कर किया गैंगरेप