Kaushambi News: कौशांबी में आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 4 मासूम बच्चों की मौत, कई झुलसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2808641

Kaushambi News: कौशांबी में आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 4 मासूम बच्चों की मौत, कई झुलसे

UP Monsoon Rain: यूपी में मानसून की बारिश से राहत तो मिली, लेकिन आकाशीय कहर कई लोगों पर टूटा. अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई.  जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. 

kaushambi news
kaushambi news

अली मुक्ता/कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गुरुवार रात आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में 4 बच्चों की मौत हो गई. अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है. 

मंझनपुर तहसील में दो की मौत
मामला मंझनपुर तहसील इलाके का है, जहां जुगराजपुर गांव में खेतों में मवेशी चरा रहे चार बच्चे अचानक मौसम बिगड़ने और बारिश होने पर लौटने लगे.  इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 साल के सतीश कुमार और 13 साल के मनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 वर्षीय पवन और 8 वर्षीय दीपनजली झुलस गए.  दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.

 तारा का पुरवा गांव में बिजली की चपेट में पांच लोग, दो की मौत
दूसरी घटना  कौशांबी थाना क्षेत्र के तारा का पुरवा गांव में हुई यहां भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. जानकारी के मुताबिक पांच बच्चे मवेशी चरा रहे थे.  बारिश शुरू होते ही सभी बच्चे आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए.  तभी तेज चमक और धमाके के साथ बिजली पेड़ पर गिरी.  हादसे में 16 साल के गोविंद निषाद और 15 साल की रूपा देवी की मौत हो गई.  जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. 

चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.  घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है तो वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है.

TAGS

Trending news

;