अब मेरा इंतकाम देखोगी.... R0/ARO परीक्षा देते नजर आए SDM ज्‍योति मौर्य के पति, यूजर्स बोले, 'ये लड़ाई इज्जत की है'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2858255

अब मेरा इंतकाम देखोगी.... R0/ARO परीक्षा देते नजर आए SDM ज्‍योति मौर्य के पति, यूजर्स बोले, 'ये लड़ाई इज्जत की है'

Kanpur News: कभी मीडिया की सुर्खियों में रहे एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य अब एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह तलाक का विवाद नहीं, बल्कि संघर्ष की एक नई कहानी है. रविवार को कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आलोक मौर्य को परीक्षा देते देखा गया

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Kanpur News: ठुकरा कर मेरा प्यार, अब मेरा इंतकाम देखोगी...  ये महज एक फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि अब यूपी के आलोक मौर्य के संघर्ष और आत्मसम्मान की असल तस्वीर बन चुका है. कभी पत्नी की पढ़ाई में मदद करने वाले पति, आज खुद अफसर बनने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. अफसर पत्नी ज्योति मौर्य से विवाद के बाद अब आलोक मौर्य अपनी अलग पहचान बनाने के रास्ते पर हैं. हाल ही में उन्हें कानपुर के एक परीक्षा केंद्र पर UPPSC RO/ARO (समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा देते हुए देखा गया.

एक विवाद से निकली दो कहानियां
ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश में एसडीएम पद पर तैनात हैं और एक सक्षम महिला अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं. वहीं, आलोक मौर्य पंचायत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. उनका दावा है कि उन्होंने ही पत्नी को पढ़ाने में आर्थिक व मानसिक सहयोग दिया, लेकिन जब पत्नी अफसर बनीं तो संबंधों में दरार आ गई. बाद में मामला तलाक और गुजारा भत्ता तक पहुंचा.

एक ओर जहां ज्योति मौर्य ने अपने ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए, वहीं आलोक मौर्य ने भी पत्नी पर अफसर के साथ संबंध होने और धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

अब क्या है मौजूदा स्थिति?
दोनों ने अब मीडिया से दूरी बना ली है. कोई सार्वजनिक बयान नहीं दे रहे. लेकिन आलोक मौर्य का हर सरकारी परीक्षा में शामिल होना यह साफ इशारा करता है कि वे खुद को दोबारा स्थापित करने की पूरी तैयारी में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी परीक्षा देते हुए तस्वीर वायरल हो रही है, और यूजर्स इसे 'आत्मसम्मान की लड़ाई' बता रहे हैं. आलोक मौर्य  वर्तमान में वह प्रयागराज में रहकर प्रतिदिन प्रतापगढ़ ड्यूटी जाते हैं, जबकि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य बरेली में तैनात हैं.

और पढे़ं: कीड़े, मरी हुई छिपकलियां... गंदे भोजन से परेशान छात्रों का धरना, एक साल पहले इसी लापरवाही ने ले ली थी जान!

Trending news

;