Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर मनकामेश्वर महादेव में शिवभक्तों का हुजूम, मंदिर के आसपास सुरक्षा का कड़ा पहरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2848647

Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर मनकामेश्वर महादेव में शिवभक्तों का हुजूम, मंदिर के आसपास सुरक्षा का कड़ा पहरा

Sawan 2nd Somwar: सावन के दूसरे सोमवार पर संगम नगरी के शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. भोलेनाथ के दर्शन के लिए मनकामेश्वर महादेव में हुजूम उमड़ा हुआ है. शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के आस पास सुरक्षा का कड़ा पहरा है. सिविल पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है.

Sawan 2025: सावन के दूसरे सोमवार पर मनकामेश्वर महादेव में शिवभक्तों का हुजूम, मंदिर के आसपास सुरक्षा का कड़ा पहरा

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: श्रवण मास का आज दूसरा सोमवार है. बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के दरबार में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में लंबी लाइनों में लगकर भोलेनाथ का दर्शन शिवभक्त कर रहे हैं. भोलेनाथ के दर्शन के लिए मनकामेश्वर महादेव में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है. मंगला आरती के बाद से दर्शन के लिए शिवभक्त पहुंचने लगें हैं. 

 

भोले के जयकारों से गूंज रहा मंदिर
सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस महीने के सोमवार का विशेष महत्व है. मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज रहा है. शिवभक्त भोलेनाथ को प्रिय बेल पत्र, धतूरा और पुष्प के साथ जल अर्पित कर रहें हैं. मान्यता है कि आज के दिन भोलेनाथ के दर्शन से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. 

मंदिर में सुरक्षा पुख्ता
वहीं मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों के उमड़े जनसैलाब को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर में सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती है.  हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे से भी मंदिर परिसर के चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है. शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के आस पास सुरक्षा का कड़ा पहरा है. 

नीले ड्रम में भरने की साजिश नहीं, पत्नी ने पीठ पर उठाकर पूरी की 150 KM की कांवड़ यात्रा, कहा- पति सेवा में ही मेवा

Sawan 2025: सावन मास के पहले दिन संगम नगरी के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों का हुजूम, गूंज रहा हर-हर महादेव

 

 

TAGS

Trending news

;