Scad Jump in Rishikesh: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक ऐसा स्थान है जो एडवेंचर प्रेमियों और धार्मिक पर्यटकों दोनों के लिए उपयुक्त है. ऋषिकेश एडवेंचर लवर्स के लिए भी एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन चुका है. यहां पर अक्सर एडवेंचर एक्टिविटिज की जाती हैं.
Trending Photos
Scad Jump in Rishikesh: ऋषिकेश उत्तराखंड में एक प्रमुख एडवेंचर स्थल है, जो बंजी जंपिंग जैसे रोमांचक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है. आप ऋषिकेश में बंजी जंपिंग,रिवर राफ्टिंग,जिप लाइनिंग,कैम्पिंग,ट्रेकिंग कर सकते हैं. क्या आपने स्कैड जंप का अनुभव किया है. ये बंजी जंपिग जैसा मजा तो देती है साथ में ये सेफ भी है. गर्मियों के दिनों में आप यहां पर आकर इसका आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं स्कैड जंप क्या है और इसके लिए पैसे कितने खर्च करने होंगे.
दिल की धड़कनें बढ़ा देती है स्कैड जंप
स्कैड जंप जैसी एडवेंचर एक्टिविटी दिल की धड़कनें बढ़ा देती है. ये सुनने में जितना अलग लगता है उतना ही काफी मजेदार और थ्रिलिंग भी है. स्कैड जंप एक ऐसा एडवेंचर स्पोर्ट्स है, जो आपके डर को चुनौती देता है और आपके भीतर छिपी हिम्मत को जगाता है. यह अनुभव उन लोगों के लिए है, जो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर जिंदगी को असली मायनों में जीना चाहते हैं.
बंजी जंपिंग से क्यों अलग है स्कैड जंप
इसका गिरने का तरीका स्कैड जंप को बंजी जंपिंग से अलग बनाता है . इसमें आपको एक ऊंचाई से सीधे नीचे गिराया जाता है. यह फ्री फॉल पूरी तरह से कंट्रोल्ड होता है. इस प्रक्रिया में एक खास प्रकार का हार्नेस पहनाया जाता है, जो आपके शरीर को पूरी तरह से सेफ रखता है. इस जंपिंग में आपको एक क्रेन या ऊंचे प्लेटफॉर्म से छोड़ा जाता है और नीचे एक खास तरह के इक्यूपमेंट के जरिए आपकी स्पीड को कंट्रोल करते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई जाती है. इसे करते समय ट्रेंड टीम वहां मौजूद होती हैं और सभी तरह से हिदायतें समझाती है और उसके बाद हेलमेट और अन्य प्रोटेक्शन की चीज़े पहनने के बाद ही इस प्लेटफार्म से छलांग लगाने की इजाज़त दी जाती है. हालांकि शुरुआत में ये एक्सपीरिएंस डराने वाला हो सकता है लेकिन जैसे ही आप हवा को चीरते हुए नीचे की तरफ जाते हैं, तो ऐसा लगता है कि पल थम सा गया है. आप खुद को पूरी तरह से आजाद महसूस करते हैं. यह वो क्षण होता है जब डर आपके अंदर से निकल जाता है और रह जाता है तो रोमांच और आत्मविश्वास.
रोमांच के शौकीनों के लिए है एकदम बेस्ट
यह एक अनोखा और काफी रोमांचकारी स्पोर्ट है जहां सभी भाग ले रहे प्रतिभागियों को विशेष रूप से सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए डिज़ाइन किए गए जाल में सुरक्षित रूप से पकड़े जाने के दौरान ऊंचाई से बिना किसी रस्सी के सहारे कूदने का अनुभव होता है. इस एडवेंचर का आनंद वही ले सकते हैं, जिन्हें ऊंचाई से डर लगने या दिल कमज़ोर होने जैसी कोई बीमारी या शिकायत नहीं है.
स्कैड जंप के लिए कितने पैसे?
स्कैड जंप की पूरे प्रोसेस में काफी सावधानी बरती जाती है. इस जंप में एक्सपर्ट्स, भरोसमंद उपकरण और सुरक्षा नियमों का ध्यान रखा जाता है और इनका सख्ती से पालन किया जाता है. यही वजह है कि पहली बार करने वाले भी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. स्कैड जंप के लिए आपको लगभग 3,500 से 4,500 रुपये तक चुकाने होते हैं. यह शुल्क आपके अनुभव, समय और उपयोग किए गए उपकरणों के अनुसार बदल भी सकता है. ऋषिकेश के शिवपुरी में थ्रिल फैक्ट्री स्कैड जंप करवाती है. इसके अलावा भी स्कैड जंप ऑर्गेनाइज कराते हैं. आप इसके बारे में ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं.
हरदोई से कुछ घंटे की ड्राइव में पहुंचेंगे 'छोटा कश्मीर', गर्मियों में Enjoy कीजिए जन्नत जैसे नजारे