कौन हैं संभल के नए SDM विकास चंद्रा? हटाए गए ह‍िंसा के दौरान तैनात सभी अफसर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2795995

कौन हैं संभल के नए SDM विकास चंद्रा? हटाए गए ह‍िंसा के दौरान तैनात सभी अफसर

Sambhal News: पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई ह‍िंंसा के बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों के ट्रांसफर कर‍ दिए गए हैं. संभल हिंसा के दौरान तैनात सभी अफसरों का तबादला कर दिया गया है.  

Sambhal DM
Sambhal DM

सुनील सिंह/संभल: संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है. सदर तहसील की एसडीएम वंदना मिश्रा को हटाकर विकास चंद्रा को संभल का नया एसडीएम बनाया गया है. वहीं, वंदना मिश्रा को गुन्‍नौर तहसील का एसडीएम बनाया गया है. संभल में पिछले महीने भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए थे. संभल हिंसा के दौरान तैनात एसीपी श्रीश चंद्र, सीओ अनुज चौधरी, कोतवाल और तहसीलदार का ट्रांसफर कर दिया गया था. कुल मिलाकर संभल हिंसा के दौरान तैनात सभी अफसरों को हटा दिया गया है. 

वंदना मिश्रा ने निभाई थी अहम भूमिका
संभल हिंसा के दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा ने हालात को नियंत्रण करने में अहम भूमिका निमभाई थी. इतना ही नहीं हिंसा के बाद संभल में उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई में भी वंदना मिश्रा की भूमिका अहम थी. इसके अलावा बुलडोजर कार्रवाई का नेतृत्‍व भी वंदना मिश्रा ने किया था. अब वंदना मिश्रा को गुन्‍नौर तहसील का एसडीएम बनाया गया है. 

24 नवंबर को संभल में हुई थी हिंसा
गुन्‍नौर के एसडीएम दीपक चौधरी को बहजोई जिला मुख्‍यालय में डिप्‍टी कलेक्‍टर बनाया गया है. डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यह तबादले प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जिले में कानून-व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए किए गए हैं. बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. संभल हिंसा में दो दर्जन से ज्‍यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. हालात को नियंत्रण में करने के लिए धारा 144 भी लागू की गई थी. 

कौन हैं वंदना मिश्रा?
वंदना मिश्रा का जन्म 10 जुलाई 1985 को देवरिया के गौरी मिश्र गांव में हुआ था. उनकी पढ़ाई गोरखपुर और बनारस के BHU से हुई है. उनकी शैक्षिक योग्यता बीए, एलएलबी और पीसीएस शामिल है. संभल में एएसआई सर्वे का वंदना मिश्रा ने नेतृत्‍व किया था. सर्वे के दौरान कुएं और प्राचीन मंदिर मिले थे. 

कौन हैं विकास चंद्रा?
संभल के नए एसडीएम विकास चंद्र 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं; विकास चंद्र मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. विकास चंद्र इसके पहले बनारस जिले में तहसीलदार न्यायिक रह चुके हैं. कुशीनगर में भी तैनाती के दौरान वह कसया में तहसीलदार न्यायिक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. फाजिलनगर के बीडीओ भी रह चुके हैं. एसडीएम खड्डा के बाद तमकुहीराज और कप्तानगंज भी रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने सपा सांसद बर्क से ने कहा, बस 6 लाख जमा करें और जल जाएगी घर की लाइट, बिजली विभाग ने ठोका था 1.91 करोड़ का जुर्माना

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले से शुरू होगा कलयुग का अंत.. होगा भगवान कल्कि का जन्म, पुराणों में दर्ज है चौंकाने वाला रहस्य

TAGS

Trending news

;