यूपी के इस मंदिर की जामवंत ने की थी स्थापना! सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2848987

यूपी के इस मंदिर की जामवंत ने की थी स्थापना! सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

Amethi News: शंकर बूढ़े बाबा मंदिर में बड़ी संख्या में कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए आ रहे हैं. मान्यता है कि इस शिवलिंग पर जो भी लगातार पांच सोमवार जलाभिषेक करता है उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति और मनवांछित फल मिलता है.

Budhe Baba Shankar Mandir
Budhe Baba Shankar Mandir

राहुल शुक्ला/अमेठी: सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ रही है.जामो के श्री शंकर बूढ़े बाबा मंदिर में बड़ी संख्या में कांवरिया जलाभिषेक करने के लिए आ रहे हैं. मान्यता है कि इस शिवलिंग पर जो भी लगातार पांच सोमवार जलाभिषेक करता है उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति और मनवांछित फल मिलता है. इस मंदिर की स्थापना जामवंत ने की थी.

दूसरे सोमवार उमड़े श्रद्धालु
दरसअल आज सावन का दूसरा सोमवार है और आज बड़ी संख्या में कांवरिया भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. जामो कस्बे में स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्री बूढ़े बाबा शंकर मंदिर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आ रहे हैं.मान्यता है कि इस मंदिर में लगातार पांच सोमवार जलाभिषेक करने पर पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है और मनवांछित फल मिलता है.

क्या है मंदिर से जुड़ी मान्यता?
बताया जाता है कि इस मंदिर की स्थापना जामवंत ने की थी. कई बार इस मंदिर पर मुस्लिम आक्रांताओं ने हमला भी किया लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. कहा जाता है कि शिवलिंग अगर खंडित भी हो जाता है तो तुरंत ही वह अपना पुराना आकर और स्वरूप ले लेता है. पूरे जामो कस्बे में इसकी एक अलौकिक महत्व है.

पूरी होती हैं मनोकामनाएं
सावन के अलावा अन्य महीना में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने बूढ़े बाबा शंकर मंदिर आते हैं. मंदिर में जलाभिषेक करने आए कांवरियों की माने तो मंदिर की महत्वा इतनी है कि अगर एक बार कोई सच्चे मन से भगवान से कुछ मांग ले तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है और कोई भी यहां से खाली हाथ नहीं जाता है.

यह भी पढ़ें -  बजती है घंटी, सुनाई देती है चलने की आवाजें.... यूपी के इस मंदिर में रोज अश्वत्थामा करते हैं पूजा, सदियों पुराना है स्वयंभू शिवलिंग का इतिहास!

 

TAGS

Trending news

;