Largest Number of Tehsil in UP: आप यूपी के रहने वाले हैं और आपको नहीं पता की यूपी में कितने जिले और तहसील हैं तो आप सही जगह पर है.
Trending Photos
Largest Number of Tehsil in UP: उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में भारत का सबसे बड़ा राज्य है. वहीं क्षेत्रफल के मामले में भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, जहां भिन्न भिन्न संस्कृति और परंपराएं हैं. यूपी के प्रमुख राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में कई धार्मिक शहर भी मौजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी आते हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में कई-कई तहसील मौजूद हैं. क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा तहसील हैं. आइए इस बारे में जानते हैं पहले जानते हैं कितने जिले और मंडल है यूपी में.
यूपी में कितने जिले और मंडल हैं?
उत्तर प्रदेश में कुल जिलों की बात करें तो यहां पर 75 जिले हैं और ये जिले 18 मंडलों में आते हैं. ये सभी 18 मंडल 4 संभाग में हैं. पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल, मध्य यूपी और बुंदेलखंड. राज्य में कुल सामुदायिक विकास खंड की संख्या 822 है. उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम हैं.
यूपी में कुल कितने तहसील?
उत्तर प्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या की बात करें, तो यहां कुल 351 तहसील मौजूद हैं. अब बात करते हैं कि यूपी के किस जिले में सबसे ज्यादा तहसील है.
सबसे ज्यादा तहसील किस जिले में है?
इसमें सबसे ज्यादा तहसील प्रयागराज जिले में है. यहां कुल 8 तहसील हैं. इनके नाम- फूलपुर, करछना, मेजा, बारा, सोरांव, हंडिया, कोरांव, सदर है.
यूपी की साक्षरता दर कितनी है?
उत्तर प्रदेश की कुल साक्षरता दर 67.72 है, जिसमें से पुरुषों की साक्षरता दर 77.3 है. इसका मतलब यह हुआ है कि प्रदेश में कुल साक्षरता दर में पुरुष ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.