Akhilesh Yadav Birthday: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक जुलाई को जन्मदिन है. अखिलेश यादव इस बार अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे. अपने जन्मदिन पर उन्होंने शुभचिंतकों से खास अपील भी की है.
Trending Photos
Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव एक जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके समर्थक जन्मदिन को खास बनाने के लिए जुटे हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने अपने सभी शुभचिंतकों से खास अपील भी कर दी है. अखिलेश यादव का 52 सालों का सफर काफी दिलचस्प रहा है. इटावा के छोटे से कस्बे सैफाई से निकल कर उन्होंने प्रदेश ही नहीं देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. अखिलेश यादव और डिंपल यादव की लव स्टोरी भी चर्चित रही है. आइये जानते हैं दोनों की लव स्टोरी?.
अखिलेश यादव के बारे में...
बता दें कि अखिलेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मुलायम सिंह यादव के परिवार में 1 जुलाई 1973 को हुआ था. अखिलेश का घर का नाम टीपू है. उनकी शुरुआती पढ़ाई आर्मी स्कूल में हुई है. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बीटेक किया. राजनीति में उनकी एंट्री समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हुई. साल 2009 में अखिलेश पहली सांसद बने. इसके बाद साल 2012 में वह यूपी के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने.
अखिलेश-डिंपल की शादी के खिलाफ थे 'नेताजी'
अखिलेश यादव अपनी जिद के लिए भी जाने जाते हैं. अखिलेश यादव ने उत्तराखंड की अपनी दोस्त डिंपल से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो परिवार खिलाफ खड़ा हो गया. पिता मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव की शादी के खिलाफ थे. उधर, डिंपल के माता-पिता भी राजी नहीं थे. हालांकि, डिंपल ने तो अपने परिजनों को मना लिया लेकिन, अखिलेश को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
21 साल की उम्र में हुआ था डिंपल से प्यार
नाराज पिता को मनाने के लिए स्वर्गीय अमर सिंह को भी खासी मेहनत करनी पड़ी. बाद में मुलायम को बेटे के आगे हार माननी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने के बाद 24 नवंबर 1999 को अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी कर ली थी. अखिलेश और डिंपल को दो बेटियां और एक बेटा है. डिंपल यादव भी राजनीति में हैं. बताया जाता है कि जब अखिलेश 21 साल के थे, तब उन्हें डिंपल से प्यार हो गया था. विदेश में रहने के दौरान वह उत्तराखंड में गुलाबी चिट्ठी भेजा करते थे.
डिंपल यादव के बारे में...
डिंपल यादव का जन्म 1978 में पुणे में हुआ था, लेकिन वह मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं. डिंपल यादव के पिता रिटायर्ड कर्नल आरसीएस रावत हैं और माता का नाम चंपा रावत हैं. दोनों कुशीनगर में ही रहते हैं. डिंपल यादव तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. डिंपल यादव की पढ़ाई-लिखाई पुणे, बठिंडा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लखनऊ से हुई है. डिंपल यादव लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकॉम की पढ़ाई के दौरान ही अखिलेश से मिली थीं. डिंपल यादव ने साल 2009 में राजनीति में एंट्री मारी. फिरोजाबाद सीट से पहली बार उन्होंने चुनाव लड़ा था. वह पहले कन्नौज से दो बार लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं और वर्तमान में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सदस्य हैं.
अखिलेश यादव ने शुभचिंतकों से की खास अपील
अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन से पहले X पर लिखा, इस साल अपने सभी शुभचिंतकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार की पुष्प गुच्छ भेंट, प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी के चिह्न साइकिल की प्रतिकृतियों या किसी भी अन्य प्रकार की भेंट की जगह अपना-अपना योगदान माननीय नेता जी के निर्माणाधीन ‘समाजवादी स्मारक’ में अपने ‘आस्था अंशदान’ के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं. उन्होंने आगे लिखा, समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम ‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में प्रकाशित किया जाएगा.