'अंदरूनी कलह उजागर..' कौशांबी कांड को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2793347

'अंदरूनी कलह उजागर..' कौशांबी कांड को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में हुए रामबाबू आत्महत्या मामले में सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. एक्स पर पोस्ट कर सपा प्रमुख ने भाजपा पर हमला बोला.

Kaushambi News
Kaushambi News

अली मुक्तेदा/कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में रामबाबू आत्महत्या प्रकरण पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे भाजपा की अंदरूनी खींचतान और स्वार्थी राजनीति को जिम्मेदार बताया है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कौशांबी में 8 साल की मासूम से रेप के आरोपी धुन्नू उर्फ सिद्धार्थ तिवारी को जेल भेजने के बाद उसके पिता रामबाबू तिवारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. रामबाबू ने मरने से पहले अपने शरीर पर लिखकर प्रधान भूपनारायण पाल पर बेटे को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया था.घटना के बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे-2 पर शव रखकर जाम लगा दिया.

कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
जाम के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी झड़प हुई. हालात बेकाबू होते ही पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटवाया. लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए पथराव चौकी इंचार्ज आलोक कुमार और उपनिरीक्षक कृष्णस्वरूप को सस्पेंड कर दिया, जबकि सैनी थाना प्रभारी बृजेश करवरिया को लाइन हाजिर कर दिया गया.

अखिलेश ने खड़े किए सवाल
इसी मुद्दे पर अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर भाजपा की अंदरूनी राजनीति पर सवाल खड़े किए हैं. एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भाजपा की राजनीति में इन दिनों अंदरूनी खींचतान का भयानक दृश्य कौशांबी में दो भाजपाई डिप्टी सीएम के बीच चल रही नोकझोंक से साफ दिख रहा है. एक ने ‘पाल’ समाज को मोहरा बनाकर अपनी राजनीति खेली, दूसरे ने अपने समाज को सहानुभूति का झूठा जामा पहनाया. इसके पीछे ऊपर वालों और उनके राजनीतिक गुलामों की टकराहट भी है." 

बयान से गरमाई सियासत
आगे लिखा, "भाजपा की बंटी हुई राजनीति की चालों को कौशांबी की जनता अब समझ चुकी है. कौशांबी की इस घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि भाजपा की अंदरूनी खींचतान भी सार्वजनिक कर दी है. सपा अध्यक्ष के इस बयान से सियासत और गरमा गई है."

यह भी पढ़ें - UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे संगीत सोम, सपा अध्यक्ष को बताया मुगल शासक का आखिरी बादशाह

यह भी पढ़ें -  2017 में सेकंड रनर, 2022 में मिली जीत...ओम प्रकाश राजभर ने मऊ सदर सीट पर ठोका दावा

 

 

TAGS

Trending news

;