नहीं देखा होगा ऐसा प्रेमी! सीने में अखिलेश यादव तो बाजू में डिंपल का टैटू बनवाया...म‍िलिए औरैया का इस अनोखे परिवार से
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2841754

नहीं देखा होगा ऐसा प्रेमी! सीने में अखिलेश यादव तो बाजू में डिंपल का टैटू बनवाया...म‍िलिए औरैया का इस अनोखे परिवार से

Auraiya News: समाजवादी पार्टी का ऐसा प्रेमी बहुत कम ही लोगों ने देखा होगा. औरैया का एक पूरा परिवार समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी डिंपल यादव का जबरा वाला फैन है.   

Ram Pal Yadav and His Wife Preeti
Ram Pal Yadav and His Wife Preeti

गौरव श्रीवास्‍तव/औरैया: यूपी के औरैया में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी डिंपल यादव का जबरा वाला फैन मिला है. पति ने अखिलेश यादव का टैटू बनवा रखा है तो वहीं पत्‍नी डिंपल यादव का टैटू बनवा रखी है. आइये जानते हैं इस अनोखे परिवार के बारे में. 

अखिलेश यादव और डिंपल का अनोखा समर्थक
रामपाल यादव ने अपने सीने में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का टैटू बनवा रखा है तो उनकी पत्‍नी प्रीति यादव डिंपल यादव का टैटू बनवाया है. पूरे घर में दोनों के पोस्टर भी लगे हुए हैं. वहीं, एक पोस्टर में मुलायम सिंह यादव वासुदेव बने हैं, जो अपने सिर पर सूप में अखिलेश यादव को यमुना पार कराते नजर आ रहे हैं. 

अखिलेश और डिंपल के पोस्‍टर से घर पटा 
स्वर्गीय मुलायम सिंह वासुदेव रूप में सूप में कन्हैया यानी अखिलेश यादव को लेकर जाते हुए समेत कई फोटो है. साथ ही साथ बाहर से देखने में घर भी बिल्कुल सपा कार्यालय जैसा दिखता है. यह सब किया है अखिलेश यादव और डिंपल यादव को भगवान की तरह पूजने वाले सपा प्रेमी दंपत्ति ने. यह अनोखा प्रेम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश एवं डिंपल के लिए औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़िन में देखने को मिला है. दंपति द्वारा अपने मकान को समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा गया है. यह अनोखा प्रेम देख कर लोग प्रीति एवं रामपाल की फोटो खूब वायरल कर रहे हैं. 

सपा कार्यालय की तरह घर का डिजाइन 
औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढ़ींन के रहने वाले रामपाल और उनकी पत्नी प्रीति द्वारा उनको भगवान माना जाता है. प्रीति ने अपने बाजू पर डिंपल यादव का टैटू बनवाया हुआ है और रामपाल ने अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया हुआ है. प्रीति यादव का कहना है कि हम लोगों के लिए अखिलेश यादव एवं डिंपल यादव भगवान ही हैं. कई बार मिले हैं. मेरी एक ही इच्छा है कि मेरे घर पर आकर वह फीता काट दें. मेरी बात भी हुई है उन्‍होंने कहा, हम आयेंगे लेकिन कोई अभी समय नहीं दिया है. मेरी इच्छा है कि वह मेरे घर का फीता काटकर हमें आशीर्वाद दें. 

यह भी पढ़ें : अजय राय समेत 50 पर FIR, जानें क्यों मुश्किल में फंसे प्रदेश अध्यक्ष

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज पहुंचेंगे नैनी जेल, करछना बवाल में गिरफ्तार अभियुक्तों से करेंगे मुलाकात

TAGS

Trending news

;