UP Politics: 'सपा सरकार में बिजली चोरी…' शिवपाल यादव के बेटे आदित्य ने अपनी ही पार्टी की खोल दी कलई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762513

UP Politics: 'सपा सरकार में बिजली चोरी…' शिवपाल यादव के बेटे आदित्य ने अपनी ही पार्टी की खोल दी कलई

UP Politics: शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है. उन्होंने अपने बयान से सभी को चौंका दिया है. एक जनसभा के दौरान आदित्य यादव ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जानिए क्या बोले आदित्य?

UP Politics
UP Politics

UP Politics: बदायूं लोकसभा सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव अपने बयान को लेकर इस वक्त सुर्खियों में है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल की कलई खोली है. आदित्य यादव ने कहा है कि सपा सरकार में चोरी से बिजली कटिया डालने पर भी कर्मचारी अधिकारी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं करता था. थानेदार सपा कार्यकर्ताओं का थाने में खड़ा होकर स्वागत करता था, उन्होंने यह बात अपने एक संबोधन के दौरान कही है.

51 किलोग्राम का पीतल का चढ़ाया घंटा
इस कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव, विधायक बृजेश यादव और जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने मंदिर में 51 किलोग्राम का पीतल का घंटा चढ़ाया. पूजा-अर्चना के बाद आयोजित पंचायत में सांसद आदित्य यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखी टिप्पणी की. सपा सांसद ने कहा कि वास्तविक विकास केवल समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ. सपा सरकार में बिजली कनेक्शन को लेकर कोई दबाव नहीं था. अधिकारी गांव की ओर देखने की हिम्मत नहीं करते थे. 

कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल 
समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने मौजूदा कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आज लोग थाने जाने से डरते हैं. फरियादियों को उल्टा एफआईआर और जुर्माने का सामना करना पड़ता है. सपा नेताओं ने खितौरा के अलावा राजबरौलिया, सिलहरी, उस्मानपुर, जरीफनगर समेत कई गांवों में पीडीए पंचायत में हिस्सा लिया. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पीडीए की ताकत से ही सपा को 37 सीटें मिली हैं. 

यह भी पढ़ें: सपा 6 महीने पहले घोषित करेगी प्रत्याशी, उम्मीदवारी का फॉर्मूला तय, टिकट के लिए होंगी ये शर्तें - सूत्र

TAGS

Trending news

;