CM Yogi in Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे तो सियासी गलियारे में हलचल मच गई. सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
Trending Photos
CM Yogi in Delhi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचे सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है. माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी में कुछ बड़ा होने वाला है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीरें साफ हो सकती हैं. आइये समझते हैं सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा क्यों अहम माना जा रहा है?.
सीएम योगी के दिल्ली दौरे के मायने समझिये
दरअसल, यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से माथापच्ची हो रही है. नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है. बीजेपी सपा के पीडीए फॉर्मूले का तोड़ निकालने में जुटी है. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नामों की घोषणा होने से पहले सीएम योगी का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है. सियासी पंडितों का मानना है कि सीएम योगी के इस दिल्ली दौरे के बाद यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर साफ हो सकती है.
सीएम योगी बता सकते हैं अपनी पसंद का नेता
सूत्रों का मानना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है. सीएम योगी दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिले हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि योगी का यह दिल्ली दौरा कितना अहम है. बता दें कि दो साल बाद 2027 में यूपी के विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपनी पसंद शीर्ष नेताओं को जरूर बताएंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव बड़ी बाधा
वहीं, जानकारों का यह भी कहना है कि पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा, इसके बाद ही यूपी को नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा. बीजेपी यूपी में जातीय समीकरणों को भी देख रही है. बीजेपी ओबीसी, दलित और ब्राह्मण चेहरे पर फोकस कर रही है. देखना होगा कि नया प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल से होगा या पश्चिमी यूपी से?.
यह भी पढ़ें : 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'.....ताजिये की ऊंचाई को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : अखिलेश..मुसलमानों को ये कहेंगे क्या? अनिरुद्धाचार्य ने सपा अध्यक्ष पर दागा तीखा सवाल, यूपी में धर्म पर छिड़ा नया बवाल!