Akhilesh Mayawati On Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद से मंजूरी मिल चुकी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधा है तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Waqf Bill Political Reactions: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हो गया है. संसद को इसकी मंजूरी मिल चुकी है. इस विधेयक के सत्ता पक्ष फायदे गिना रहा है तो विपक्षी दलों ने इस पर हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधा है तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि बिल को पास कराने में जल्दबाजी की गई है. बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर मुस्लिम समाज को भरोसे में लेकर और उनके संदेह को दूर कर बिल लाया जाता तो बेहतर होता. यह भी कहा कि अगर इस बिल का दुरुपयोग देखने को मिला तो बसपा मुस्लिम समाज के साथ खड़ी दिखाई देगी.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अगर संसद में वक़्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कार्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी सन्देहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता. लेकिन दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाज़ी में लाकर जो इसे पास कराया है यह उचित नहीं और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी अर्थात ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है.”
वक्फ बिल पर अखिलेश का सरकार पर हमला
अखिलेश यादव ने बिल को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पत्र जारी किया. जिसमें कहा, "भाजपा नोटबंदी, जीएसटी, मंदी, महंगाई, बेरोज़गारी, बेकारी, भुखमरी, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी समस्याएं सुलझा नहीं पा रही है, इसीलिए ध्यान भटकाने के लिए वक़्फ़ बिल लायी है. सरकार गारंटी दे कि वक़्फ़ की ज़मीन कभी भी किसी भी पैंतरेबाज़ी से किसी और मक़सद के लिए किसी और को नहीं दी जाएगी."
सपा प्रमुख ने आगे लिखा, "वक़्फ़ बिल को लाना भाजपा का ‘सियासी हठ’ है. वक़्फ़ बिल भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का एक नया रूप है. भाजपा वक़्फ़ बिल लाकर अपने उन समर्थकों का तुष्टीकरण करना चाहती है. भाजपा की निगाह वक़्फ़ की ज़मीनों पर है. वो इन ज़मीनों का नियंत्रण अपने हाथ में लेकर इन ज़मीनों को पिछले दरवाज़े से अपने लोगों के हाथों में दे देना चाहती है. वक़्फ़ बिल भाजपा की नकारात्मक राजनीति की एक निंदनीय साज़िश है."