Sultanpur News: यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुल्तानपुर पहुंचे. यहां सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
Trending Photos
आशीष श्रीवास्तव/सुल्तानपुर: योगी सरकार में मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव सरकार में 800 दंगे हुए. पिछड़ा वर्ग की बात करने वाली सपा पार्टी के कार्यकाल में 86 में 46 यादव एसडीएम बनाए गए थे. ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर अपनी सरकार में पिछड़ों का हक मारने का भी आरोप लगाया.
सुल्तानपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने सपा पर बोला हमला
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर सुल्तानपुर पहुंचे थे. जिले के प्रभारी व पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा पर तीखा हमला किया. ओम प्रकाश राजभर ने सपा को दंगाई पार्टी कह दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के बहाने यादवों को खूब लाभ पहुंचाया. अखिलेश सरकार में 86 में से 46 यादव एसडीएम बनाए गए थे तो अन्य जातियां के लोग कहां जाएं.
सपा सरकार में खुलेआम सड़क पर घूमते थे अपराधी
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में दंगा नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. सपा के जमाने में खुलेआम सड़क पर घूमने वाले अपराधियों की जगह इस सरकार में या तो जेल में है या तो जमीन के नीचे. अपराध पर नियंत्रण इस सरकार में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं तो होती रहती हैं. यदि उनकी भी सरकार थी तो उन्होंने इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश क्यों नहीं लगा दिया?.
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान
वहीं, उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है. ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर सांसद ने कहा कि मोदी जी पर पूरे देश क़ो भरोसा है, फंसे हुए लोग वापस लाए जा रहे हैं. अमित शाह को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि BJP-RSS नहीं चाहते कि देश के बच्चे अंग्रेजी सीखें. अब साक्षी महाराज ने कहा कि कितने सालों से उनकी सरकार रही उन्होंने क्या किया.
यह भी पढ़ें : मैगी ज्यादा खाते हैं... अरविंद राजभर का अखिलेश पर निशाना, सुभासपा ने फूंका मऊ की सदर सीट पर उपचुनाव का बिगुल!