BJP नहीं तो कोई दूसरी पार्टी का थामेंगे दामन, 2027 चुनाव से पहले संजय निषाद का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2818625

BJP नहीं तो कोई दूसरी पार्टी का थामेंगे दामन, 2027 चुनाव से पहले संजय निषाद का बड़ा बयान

Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष संजय निषाद ने यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा नहीं तो कोई दूसरी पार्टी के साथ चले जाएंगे.  

Sanjay Nishad
Sanjay Nishad

Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए. संजय निषाद ने कहा कि साल 2013 में विमुक्ति जनजाति को सारी सुविधाएं मिलती थीं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. संजय निषाद ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा अगर हमारे पास सेना होगी, तभी भाजपा हमको गले लगाएगी. 

2027 विधानसभा चुनाव को लेकर क्‍या कहा? 
कानपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे संजय निषाद ने 2027 चुनाव को लेकर साफ कर दिया कि अगर हमारे पास सेना होगी तभी भाजपा हमको गले लगाएगी. उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया था, तब भारतीय जनता पार्टी के पास आया था, अगर भारतीय जनता पार्टी दरवाजा बंद करेगी तो कहीं न कहीं तो जाना ही पड़ेगा. वहीं, इटावा प्रकरण पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पूजा करने का अधिकार सबका है, इसलिए इटावा में जो घटना हुई वो निंदनीय है, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए. 

'निषाद संस्‍कृत का प्रचार करते हैं' 
बता दें कि मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मेरे यहां तो निषाद संस्कृत का प्रचार करते हैं, निषाद पंडित हैं. ये जांच का विषय है और जो दोषी है उस पर कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा ही होता रहा तो पिछड़े अलग हो जाएंगे, दलित अलग हो जाएंगे और अपर कास्ट अलग हो जाएंगे. संविधान तो एक करने के लिए बना था.

यह भी पढ़ें : UP Congress: यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, पंचायत चुनाव में प्रदर्शन से तय होगी UP विधानसभा चुनाव 2027 की टिकट की राह

यह भी पढ़ें :  17 और 22 में लड़े हैं, 27 में भी लड़ेंगे...ओम प्रकाश राजभर ने मऊ सीट को लेकर फ‍िर किया ये बड़ा ऐलान

TAGS

Trending news

;