UP Politics: ब्रजेश पाठक व ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सपा नेता गिरफ्तार किए गए हैं. सपा नेता सत्यप्रकाश चंदापुर मजरे गढ़ा गांव का है
Trending Photos
अवनीश सिंह/फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और ब्राह्मण समाज के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के खागा विधानसभा के सपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस पोस्ट के वायरल होते ही सामाजिक माहौल में तनाव फैल गया था.
ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र मे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में खागा विधानसभा के सपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पोस्ट को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है
शनिवार को सपा नेता सत्यप्रकाश, निवासी चंदापुर मजरे गढ़ा, की फेसबुक आईडी से एक विवादित पोस्ट की गई, जिसमें ब्राह्मण समाज के लिए अपशब्द लिखे गए और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर डीएनए टेस्ट कराने जैसी टिप्पणी की गई. यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे समाज के लोगों में भारी रोष फैल गया.
क्या लिखा था पोस्ट में...
ब्राहम्मणों के लक्षण नहीं है पाठकजी के पास इसलिए इनको हर किसी का डीएनए और बेडरुम की जानकारी बहुत जल्दी होती है क्योंकि इनका खुद का खून असली नहीं है.
गढ़ा गांव के समाजसेवी शेषनारायण शुक्ला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि सत्यप्रकाश पूर्व में भी अभद्र और भड़काऊ पोस्ट करता रहा है. मना करने पर वह जान से मारने और दंगा भड़काने की धमकी देता है. आरोप है कि उसकी पोस्ट पर 3-4 अन्य लोग भी समर्थन में प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!