UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम और सावन को लेकर बड़ा बयान दिया है. वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि जौनपुर में मुहर्रम के दौरान बड़ी घटना हो गई थी. उपद्रव मचा रहे थे...
Trending Photos
UP Politics: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल दौरे पर हैं. वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने जौनपुर में मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिये की वजह से हुए हादसे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुहर्रम के दौरान जौनपुर में ऊंची ताजिया निकाली गई थी, ताजिया हाई टेंशन लाइन से टच हो गई थी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद लोग उपद्रव मचा रहे थे. घटना की जानकारी मुझे हुई मैंने पुलिस से कहा कि लाठी मारकर बाहर करो इनको, ये लातों के भूत हैं बातों से नहीं मानेंगे.
जौनपुर में मुहर्रम की घटना का जिक्र किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था. मुहर्रम खत्म हो गया है. अब सावन में कांवड़ यात्रा चल रही है, जो एकता का अद्भुत संगम है. योगी ने कहा कि कुछ लोग समाज के बीच लोगों को मुख्यधारा से अलग करने का काम कर रहे हैं. ये लोग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि दो-तीन साल पहले ऐसे ही एक घटना हुई थी. आगजनी की घटना में एक आदमी भगवा गमछा लेकर दिखाई दिया था. वहां खड़े लोगों ने सुना कि वह भगवा गमछा ओढ़ा व्यक्ति अल्लाह कह रहा था. भीड़ में ऐसे ही लोगों की पहचान करने की जरूरत है.
'कांवड़ यात्री को उपद्रवी और आतंकी कहा जाता है'
सीएम योगी ने कहा कि सावन में कांवड़ यात्रा निकल रही है. लोग 200 से 400 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं. वह कंधे पर जलकर लेकर हर हर बम बोलते चल रहे हैं, उनका भी मीडिया ट्रायल होता है. उन्हें उपद्रवी और आतंकवादी तक लोग कहते हैं. ये वही लोग हैं जो भारत की विरासत और आस्था को अपमानित करने का काम करते हैं. ये वही लोग हैं जो फर्जी अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी सनातन धर्म के सामने कोई चुनौती आई है, तो भारत का जनजातीय समाज सबसे आगे खड़ा होकर मुकाबला करते हैं.
यह भी पढ़ें : अखिलेश..मुसलमानों को ये कहेंगे क्या? अनिरुद्धाचार्य ने सपा अध्यक्ष पर दागा तीखा सवाल, यूपी में धर्म पर छिड़ा नया बवाल
यह भी पढ़ें : नहीं देखा होगा ऐसा प्रेमी! सीने में अखिलेश यादव तो बाजू में डिंपल का टैटू बनवाया...मिलिए औरैया का इस अनोखे परिवार से