UP April Holiday News: मार्च का महीना छुट्टियों से भरा रहा. सरकारी कैलेंडर को देखें तो अप्रैल में भी छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. आइए जानते हैं स्कूल से लेकर बैंकों में कब-कब अवकाश रहने वाला है.
Trending Photos
UP April Holiday List: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. पिछले महीने होली से लेकर ईद तक कई त्योहारों पर छुट्टियां रहीं. अप्रैल के महीने में भी छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. अप्रैल में भी रामनवमी से लेकर लेकर कई त्योहार और जयंती हैं. ऐसे में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं. आइए जानते हैं अप्रैल में कब-कब अवकाश रहेगा.
अप्रैल में कब-कब छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के सरकारी कैलेंडर के मुताबिक रविवार की छुट्टी के अलावा चार दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा. अप्रैल में पहली छुट्टी 6 अप्रैल को होगी. इस दिन राम नवमी है. इसके बाद 10 अप्रैल को गुरुवार के दिन महावीर जयंती पर भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. 14 अप्रैल सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर भी स्कूलों में अवकास रहेगा. यानी 13 अप्रैल रविवार और 14 अप्रैल को सोमवार दो छुट्टियां लगातर मिलेंगी. इसके बाद 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
6 अप्रैल - रामनवमी
10 अप्रैल - महावीर जयंती
14 अप्रैल - डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल - गुड फ्राइडे
बैंक कब रहेंगे बंद?
अप्रैल में कुल 16 दिन बैंकों का काम प्रभावित रहेगा. इसमें साप्ताहिक अवकाश और त्योहार शामिल हैं. 1 अप्रैल को वार्षिक लेखा बंदी के चलते बैंक बंद रहे. 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार है, इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे. 13 अप्रैल को रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे. 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 20 अप्रैल को रविवा, 26 अप्रैल को चौथा शनिवार है. जिस दिन बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, लेकिन इन लोगों को नहीं मिलेंगे पैसे
यह भी पढ़ें - घर बैठे मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, 78 हजार का फायदा, उत्तर प्रदेश में कैसे उठाएं सरकारी योजना का लाभ