Varanasi News: वाराणसी में अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई हुई है. यहां सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुरा इलाके में अवैध हुक्का बार पर छापेमारी हुई. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Varanasi News: वाराणसी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अवैध हुक्का बार पर छापेमार कार्रवाई हुई. वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने अवैध हुक्का बार और ऑनलाइन लॉटरी अड्डे पर रेड मारकर 19 अभियुक्तों को दबोच लिया. यह छापेमार कार्रवाई दो अलग-अलग जगहों पर हुई. फिर अवैध हुक्काबार और ऑनलाइन लॉटरी अड्डे का भंडाफोड़ किया है.
छापेमार कार्रवाई से हड़कंप
रविवार को एसओजी-2 टीम की छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई एसीपी चेतगंज के साथ सिगरा के एक अवैध रेस्टोरेंट और हुक्काबार में छापा मारा. जानकारी के मुताबिक, हुक्काबार से कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 8 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया है, उनमें दो अभियुक्त नाबालिग है.
क्या-क्या बरामद हुआ?
छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से 6 हुक्का, 7 मैजिक कॉइल, 6 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 3 पैकेट फ्लेवर तंबाकू, जो सिगरेट जैसे डिब्बों में था. उसे बरामद कर लिया है. एक बंधन बैंक और एक फोनपे का क्यूआर कोड बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जरुरी कानूनी कार्रवाई हो रही है.
कहां हुई दूसरी कार्रवाई?
दूसरी कार्रवाई भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरु धाम चौराहे के पास हुई. यहां एक ऑनलाइन लॉटरी अड्डे पर की गई. यहां एसओजी-2 की टीम ने गुप्त मॉनिटरिंग और जानकारी के आधार पर दबिश दी. यहां पुलिस ने मौके से लॉटरी संचालक समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. ये अभियुक्त ऑनलाइन लॉटरी में पैसा लगाते हुए पकड़े गए. इस कार्रवाई को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित स्पेशल टीम ने की.
यह भी पढ़ें: Sambhal Murder: कर्ज का तगादा करने पर युवक को घर बुलाया, पूरे शरीर को पेचकस-धारदार हथियार से गोद कर मार डाला