भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की डेथ एनिवर्सरी पर बेटी बांसुरी स्वराज के साथ-साथ सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली दी. वीरेंद्र सचदेवा ने उनकी फोटो पर फूल चढ़ाए और हाथ जोड़कर नमन किया. सुषमा स्वराज को 'सुपर मॉम ऑफ इंडिया' भी कहा जाता था. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐसे बड़े और अहम फैसले लिए, जिनकी वजह से आज भी भारत का हर एक नागरिक उन्हें याद करता है.
सुषमा स्वराज को 'सुपर मॉम ऑफ इंडिया' क्यों कहा जाता है?
सुषमा स्वराज ने विदेश में फंसे हुए भारतीयों की मदद की थी. एक बार उन्होंने कहा कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे होंगे तब भी मैं आपकी मदद करूंगी. जिस वजह से उन्हें ये नाम दिया गया.