Gen Z का बहुत ही अलग म्यूजिक टेस्ट है. वो ज्यादातर पॉप कल्चर को अपनाते हैं और उनके ही गानों को सुनना पसंद करते हैं. लेकिन, वो कहते हैं न कुछ सॉन्ग एवरग्रीन रहते हैं चाहे वो कितने भी पुराने हो जाएं. ऐसे गानों को सुनकर जो सुकून मिलता है उसका कोई जवाब नहीं. आज हम इस वीडियो में दिखाएंगे किशोर कुमार के वो बेहतरीन और सदाबहार गाने जो Gen Z पर आज भी अपना जादू चलाते हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.