PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन के बाद मालदीव्स पहुंचे हैं. मालदीव्स में भारत की ताकत पूरी दुनिया देख रही है. खुद मालदीव्स के राष्ट्रपति पीएम मोदी का वेलकम करने पहुंचे. राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु पीएम मोदी के गले भी लगते दिखे. पीएम मोदी को मालदीव्स के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथी के तौर पर न्यौता भेजा गया था. ये पीएम की तीसरी मालदीव्स यात्रा है. देखिए वीडियो............................................................................