Delhi News: दिल्ली के शालीमार बाग क्षेत्र में स्थित इंदिरा कॉलोनी के झुग्गीवासियों को रेलवे ने 15 दिनों के भीतर घर खाली करने का नोटिस दिया है यह कॉलोनी रेलवे ट्रैक के किनारे बसी हुई है और लोग यहां दशकों से रह रहे हैं. रेलवे द्वारा दी गई चेतावनी में कहा गया है कि तय समय में घर खाली नहीं करने पर बुलडोजर चलाया जाएगा और रेलवे इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा. इस नोटिस के बाद इलाके में डर और बेचैनी का माहौल है. लोग अपने आशियानों के उजड़ने से परेशान हैं. उनका कहना है कि उनके बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और पूरी ज़िंदगी इसी जगह से जुड़ी है. अब वे नहीं जानते कि वे कहां जाएंगे. पिछले कुछ समय से दिल्ली के कई इलाकों में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया है, जिससे सैकड़ों लोग खुले में रहने को मजबूर हैं. इंदिरा कॉलोनी के लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि जब तक उन्हें वैकल्पिक आवास नहीं दिया जाता, तब तक उनके घर न तोड़े जाएं.