सिर्फ आतंकी ठिकाने तबाह नहीं किए, 4 दिनों में भारत ने PAK का बाजा बजाकर दुनिया को भी दिया बड़ा मैसेज, 12 प्वाइंट में समझें
Advertisement
trendingNow12753549

सिर्फ आतंकी ठिकाने तबाह नहीं किए, 4 दिनों में भारत ने PAK का बाजा बजाकर दुनिया को भी दिया बड़ा मैसेज, 12 प्वाइंट में समझें

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ना सिर्फ पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया, बल्कि सारी दुनिया को अपनी ताकत से आगाह करवा दिया है. चलिए जानते हैं कि इस ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या-क्या हासिल हुआ है?

सिर्फ आतंकी ठिकाने तबाह नहीं किए, 4 दिनों में भारत ने PAK का बाजा बजाकर दुनिया को भी दिया बड़ा मैसेज, 12 प्वाइंट में समझें

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए कायराना हमले के बदले में भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया है, जिसे वो हमेशा याद रखेगा. 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ, जिसमें 26 टूरिस्ट को बेरहमी के साथ आतंकवादियों ने मार दिया था. इसके 15 दिन के भीतर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया और 9 आतंकी अड्डों पर हमले कर सैकड़ों आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. हालांकि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय फौज ने उसकी तमाम कोशिशों को नाकाम बना दिया. चलिए जानते हैं कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से क्या हासिल किया?

1. 9 आतंकी ठिकाने तबाह

  • भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को खत्म किया. ये ठिकाने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े थे. ये ट्रेनिंग और हमला प्लान करने के मुख्य सेंटर थे.

2. पाकिस्तान के अंदर घुसकर किए हमले

  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहली बार पाकिस्तान के अंदर तक घुसकर हमले किए और बता दिया कि आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों में कोई फर्क नहीं है. हैरानी की बात ये भी है कि भारत ने बहावलपुर जैसी संवेदनशील जगहों पर भी अटैक किए, जहां अमेरिका भी कभी ड्रोन नहीं भेज पाया. इससे ये संदेश पहुंच गया है कि आतंक का ठिकाना जहां भी होगा, वो तबाह हो जाएगा.

3. पाकिस्तान में पनपा खौफ

  • 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने यह दिखाया कि आतंकवाद अब किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पाकिस्तान फिर से कोई ऐसी हरकत करता है तो जवाब जरूर मिलेगा.

4. आतंकवाद के खिलाफ नया तरीका

  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ना सिर्फ आतंकियों को सबक सिखाया, बल्कि उनके समर्थकों पर भी सख्त कार्रवाई की. इससे पाकिस्तान के अंदर ‘रॉग एलिमेंट्स’ को भी चेतावनी मिल गई कि अब वे सुरक्षित नहीं हैं.

5. पाकिस्तान का कमजोर एयर डिफेंस उजागर

  • इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की कमजोरियों को दुनिया के सामने ला दिया है और बता दिया कि भारत इस मामले में कितना मजबूत है.

6. चीन को भी दिया बड़ा संदेश

  • पाकिस्तान के पास जो चीनी डिफेंस सिस्टम था, उसको भी नाकाम करते हुए चीन को भी बड़ा संदेश दे दिया है.  

7. सटीक हमला

  • भारत ने इस ऑपरेशन में बता दिया कि वो जहां चाहेगा और जितनी जगह में चाहेगा, हमला करेगा, क्योंकि इस दौरान सिर्फ आतंक के ठिकानों को ही निशाना बनाया गया. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि किसी आम नागरिक या सेना के बेस पर हमला नहीं किया गया.

8. कई बड़े आतंकी ढेर

  • भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कई आतंकियों को मार गिराया गया. एक ही रात में कई आतंकी संगठनों के आका मारे गए. इससे उन आतंकियों में भी खौफ पैदा हो गया जो भारत पर टेढ़ी नजर रखते हैं.

9. पाकिस्तान की सेना को नुकसान

  • भारत ने पहली बार किसी परमाणु संपन्न देश की एयर फोर्स को नुकसान पहुंचाया. 3 घंटे में 11 एयरबेस पर हमला किया गया. पाकिस्तान की एयरफोर्स का 20 फीसद इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया. सिर्फ भुलारी एयरबेस पर 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसमें स्क्वार्डन लीडर और एयरमैन भी शामिल है.

10. तीनों सेनाओं की एकजुटता

  • इस ऑपरेशन की एक मुख्य बात यह भी रही कि थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर यह ऑपरेशन किया. भारत की संयुक्त सैन्य क्षमता का प्रदर्शन हुआ.

11. दुनियाभर से समर्थन मिला

  • भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया तो सारी दुनिया की निगाहें भारत पर टिक गईं. इस दौरान देखा गया कि पहले भारत को ही संयम की सलाह दी जाती थी, लेकिन इस बार कई देशों ने भारत की आतंक के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया.

12. कश्मीर के मुद्दे की छवि बदली

  • अब तक भारत-पाक रिश्ते को सिर्फ आतंकवाद के नजरिए से देखा जाता रहा है. पहलगाम हमले के बाद पहली बार आतंकवाद के खिलाफ पूरे कश्मीर से विरोध की आवाज उठी. आम कश्मीरी ने भी पाकिस्तान की भरपूर मजम्मत की. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;