ऑपरेशन सिंदूर खुलासा! पाकिस्तान की पिटाई के दौरान जब हुआ कई शहरों में ब्लैकआउट, यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा तब क्या कर रही थी?
Advertisement
trendingNow12764953

ऑपरेशन सिंदूर खुलासा! पाकिस्तान की पिटाई के दौरान जब हुआ कई शहरों में ब्लैकआउट, यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा तब क्या कर रही थी?

Youtuber Jyoti Malhotra news: पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack ) के बाद पाकिस्तानी जासूसों (Pakistan Spy) की धरपकड़ जारी है. इस कड़ी में पुलिस ने यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर शिकंजा कसते हुए बड़ा एक्शन लिया तो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत में छिपे पाकिस्तानी जासूसों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर खुलासा! पाकिस्तान की पिटाई के दौरान जब हुआ कई शहरों में ब्लैकआउट, यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा तब क्या कर रही थी?

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान की फितरत झूठ बोलकर पीठ में छुरा घोपना है. पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकवादी हमला करवाकर 26 लोगों का धर्म पूछकर नरसंहार कराया तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों की एक पूरी लाट का नामो-निशां मिटा दिया गया. पाकिस्तान ने गुस्ताखी में भारत पर हमला करने की कोशिश की. पंजाब और जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया तो सेना ने हमलों को रोकने के साथ-साथ मिसाइल, ड्रोन और बम मार-मारकर आतंकिस्तान को धुंआ-धुंआ कर दिया.

आतंकवादियों के आका और सरपरस्त पाकिस्तान ने गुनाह  किया तो पिट गया, वो गैर आए ही थे भारत को लहू लुहान करने की बदनीयत लेकर लेकिन भारत के अंदर मौजूद पाकिस्तानी 'गद्दारों' का क्या करें जो अपने-अपने शहरों में पाकिस्तान की आंख और कान यानी जासूस बनकर भारत की सूचनाएं मुहैया करा रहे थे.

'हरियाणा स्पाई रिंग'

यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पकड़े जाने के पहले और बाद दोनों स्थितियों में हरियाणा से पाकिस्तानी जासूसों के रैकेट का लगातार भंडाफोड़ हो रहा है. हरियाणा में मौजूद पाकिस्तानी एजेंटों और देश के गद्दारों को लेकर सोमवार को भारतीय पुलिस और जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे में पता चला है कि जब सेना पाकिस्तान को जल-थल-नभ तीनों जगह से पीट रही थी तब भारत में मौजूद कुछ पाकिस्तानी जासूस देशद्रोह की गतिविधियों में शामिल थे.

ब्लैकआउट के समय क्या कर रही थी यू-ट्यूबर ज्योति?

टीओई में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) ​​और तीन अन्य लोग हाल ही में हुए टकराव के दौरान जब कई शहरों में सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट (Blackout) हो रहे थे तब भी वो और दूसरे कथित जासूस अपने पाकिस्तानी आकाओं/हैंडलर्स के संपर्क में थे. ऑपरेशन सिंदूर से एक दिन पहले 6 मई को भी मल्होत्रा ​दिल्ली गई थी और अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों दानिश और अन्य लोगों के संपर्क में थी. अन्य आरोपियों के साथ भी यही स्थिति थी.

तीन और जासूसों का कच्चा-चिट्ठा सामने आया 

13 मई से 18 मई तक के हिसाब-किताब की बात करें तो अब तक हरियाणा पुलिस ने पानीपत में गार्ड के तौर पर काम करने वाले यूपी निवासी नौमान इलाही, हरियाणा के कैथल का रहने वाला देवेंद्र सिंह ढिल्लों, हिसार की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​और नूंह के राजाका गांव निवासी अरमान को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों से कई एजेंसियां अलग-अलग ​​पूछताछ कर रही हैं. इन सभी पर पाकिस्तानी आकाओं के लिए जासूसी करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का आरोप है.

मामले की जांच जारी

मामले की कई एंगल से जांच कर रही हरियाणा पुलिस के एसपी ने जांच का विवरण साझा करने से परहेज किया. पाकिस्तान के लिए जासूसी यानी भारत से गद्दारी और देशद्रोह के मामले में चल रही जांच-पड़ताल के बारे में पुलिस बहुत संभालकर जानकारी साझा कर रही है. मल्होत्रा ​​का जिक्र करते हुए हिसार के एसपी शशांक सावन ने कहा, आधुनिक युद्ध में, दुश्मन अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश करता है. मल्होत्रा ​​की पाकिस्तानियों से करीबी संलिप्तता से पता चलता है कि उसने पाकिस्तान का नैरेटिव सेट कराने में मदद की.

आमदनी से अधिक खर्च कर रही थी ज्योति?

सूत्रों ने बताया कि उसकी इनकम यानी आमदनी कम थी, जबकि वो ताबड़तोड़ बेतहाशा रुपये उड़ा रही थी. ज्योति की ट्रैवल डायरीज की पड़ताल से पता चलता है कि उसने आमदनी से बहुत अधिक खर्च किए. उसकी विदेश यात्राएं प्रायोजित हो सकती हैं. सावन ने कहा कि ज्योति लंबे समय से केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर थी. ओडिशा की एक और यूट्यूबर सेनापति भी जांच के दायरे में थी.

अरमान की डिटेल जानिए

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और कथित स्पाई अरमान भी पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था. उसने ही अपनी आईडी से पाकिस्तान के खुफिया अफसरों के लिए भारतीय मोबाइल सिम कार्ड का इंतजाम किया. अरमान तो एक रक्षा प्रदर्शनी में भी शामिल हुआ, जिसकी डिटेल उसने पाकिस्तानी एजेंसी से साझा की थी. 12वीं क्लास में पढ़ाई छोड़ चुका अरमान नौकरी ढूंढने की बात कहकर हर जगह एक बैग लेकर घूमता था. उसे 15 मई की रात में फिरोजपुर झिरका से पकड़ा गया था.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;