वैक्स करवाने के बाद स्किन पर निकल आते हैं दानें, तो इन तरीकों से मिल सकती है मदद
Advertisement
trendingNow12679160

वैक्स करवाने के बाद स्किन पर निकल आते हैं दानें, तो इन तरीकों से मिल सकती है मदद

Remedy For Wax Rashes: वैक्सिंग के बाद होने वाली त्वचा की समस्याएं सामान्य हैं, लेकिन आप इन आसान घरेलू उपायों से इनसे राहत पा सकते हैं. एलोवेरा, दूध, एप्पल साइडर विनेगर, और हल्दी जैसे घरेलू इलाज त्वचा को आराम देने और दानों से निजात पाने में मदद करते हैं.

 

वैक्स करवाने के बाद स्किन पर निकल आते हैं दानें, तो इन तरीकों से मिल सकती है मदद

आजकल बॉडी से बाल हटाने के लिए वैक्सिंग एक आम तरीका बन चुका है. सुंदर दिखने के अलावा, वैक्सिंग से स्किन की मैल भी हटती है और त्वचा को स्मूथ और क्लीन बनाने में मदद मिलती है. हालांकि, इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जिनमें रेशैज, फुंसी और त्वचा में जलन शामिल हैं. 

लेकिन अगर आप सही घरेलू उपायों का पालन करें, तो इन परेशानियों से बच सकते हैं और जल्द राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे असरदार उपायों के बारे में-

वैक्स के तुरंत बाद लगाएं एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा को ठंडक और आराम प्रदान करता है. वैक्सिंग के तुरंत बाद एलोवेरा लगाने से त्वचा पर रेशैज या दाने नहीं उठते. इसमें मौजूद मेडिसिनल गुण त्वचा को आराम देते हैं और जलन को कम करते हैं. ध्यान रखें कि एलोवेरा को सीधे पत्तियों से ना लगाएं. पहले एलोवेरा का आइस क्यूब तैयार करें और उसे कॉटन के कपड़े में लपेटकर स्किन पर लगाएं.

दूध से ठीक होंगे फुंसी

दूध से वैक्सिंग के कारण हुए दानों को भी ठीक किया जा सकता है. इसके लिए गाय के कच्चे दूध को एक कटोरी में लें और उसमें कॉटन को भिगोकर उसे त्वचा पर लगाएं. इससे त्वचा की जलन और इरिटेशन को तुरंत राहत मिलती है. दूध की ठंडक त्वचा को आराम देती है और दानों को बढ़ने से रोकती है.

एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल 

एप्पल साइडर विनेगर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन और इरिटेशन को जल्दी ठीक करते हैं. आप कॉटन को एप्पल साइडर विनेगर में भिगोकर त्वचा पर लगा सकते हैं. यह वैक्सिंग के कारण हुई खुजली और दानों को भी जल्दी ठीक करता है.

हल्दी और दूध का लगाएं

हल्दी और दूध का मिश्रण भी त्वचा के लिए एक बेहतरीन उपाय है. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दानों और जलन को शांत करते हैं. हल्दी को दूध में मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और दानों को जल्दी ठीक करता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;