यात्री का बैग गिरा.. फिर फिसलते चले गए लोग, 18 की मौत, रेलमंत्री ने बताया- कैसे मची स्टेशन पर भगदड़
Advertisement
trendingNow12864266

यात्री का बैग गिरा.. फिर फिसलते चले गए लोग, 18 की मौत, रेलमंत्री ने बताया- कैसे मची स्टेशन पर भगदड़

Delhi Railway stampede: रेल मंत्री ने बताया कि हादसे के दिन स्टेशन पर भारी भीड़ थी. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की वजह से यात्रियों की संख्या सामान्य से कहीं ज्यादा थी. बताया कि एक-दूसरे पर गिरते लोगों के कारण यह दुखद दुर्घटना घटी.

यात्री का बैग गिरा.. फिर फिसलते चले गए लोग, 18 की मौत, रेलमंत्री ने बताया- कैसे मची स्टेशन पर भगदड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई दर्दनाक घटना के पीछे की वजह अब सामने आ गई है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि कैसे ये घटना हुई है. हुआ यह कि कुंभ की वजह से भारी भीड़ थी. एक यात्री का भारी सामान गिर गया. इसके बाद एक एक करके यात्री फिसलते गए. जिसके चलते यह हादसा हुआ था. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. यह जानकारी उन्होंने राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के सवाल के जवाब में दी.

हादसे के दिन स्टेशन पर भारी भीड़
असल में हाईलेवल जांच समिति की रिपोर्ट के हवाले से रेल मंत्री ने बताया कि हादसे के दिन स्टेशन पर भारी भीड़ थी. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की वजह से यात्रियों की संख्या सामान्य से कहीं ज्यादा थी. उस दिन स्टेशन पर करीब 49,000 सामान्य टिकटें बेची गईं. यह आंकड़ा औसतन से 13000 टिकट अधिक थीं. रात 8:15 बजे के बाद फुटओवर ब्रिज पर भीड़ बढ़ती गई. और एक यात्री का भारी बैग गिरने से सीढ़ियों पर यात्रियों का संतुलन बिगड़ा.

एक-दूसरे पर गिरते लोगों के कारण
हादसा रात 8:48 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज-3 पर हुआ. बैग गिरने के बाद लोग एक-दूसरे से टकराकर गिरने लगे. रेलमंत्री ने अपने बयान में भगदड़ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. लेकिन बताया कि एक-दूसरे पर गिरते लोगों के कारण यह दुखद दुर्घटना घटी.

सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता दी है. अब तक कुल 2.01 करोड़ रुपये की राशि 33 पीड़ितों और उनके परिवारों को वितरित की जा चुकी है.

यह भी जानकारी सामने आई है कि ऐसे हादसे दोबारा न हों इसके लिए रेलवे ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं. अब प्रमुख स्टेशनों पर पक्के होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को प्रवेश की अनुमति मिलती है. फुटओवर ब्रिज चौड़े किए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे और वॉर रूम जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

FAQ
Q1: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा कब और क्यों हुआ?
Ans: 15 फरवरी को एक यात्री का भारी बैग गिरने से सीढ़ियों पर लोग फिसले और हादसा हो गया.

Q2: हादसे में कितने लोगों की मौत और घायल हुए?
Ans: इस घटना में 18 लोगों की जान गई और 15 घायल हुए.

Q3: सरकार ने पीड़ितों के लिए क्या मदद दी है?
Ans: मृतकों को ₹10 लाख गंभीर घायलों को ₹2.5 लाख और सामान्य घायलों को ₹1 लाख दिए गए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;