घंटों तक घिसने के बाद भी नहीं साफ हुई कढ़ाही की काली परत? किचन में रखीं इन 5 चीजों से हो सकती है चकाचक!
Advertisement
trendingNow12843598

घंटों तक घिसने के बाद भी नहीं साफ हुई कढ़ाही की काली परत? किचन में रखीं इन 5 चीजों से हो सकती है चकाचक!

Kadai Cleaning Tips:  किचन में खाना बनाते-बनाते कई बार कढ़ाही जल जाती है, जिस कारण कढ़ाही में काली परत जम जाती है, जो साफ नहीं होती है आज आपको बताते हैं साफ करने के कुछ कमाल के तरीके.

घंटों तक घिसने के बाद भी नहीं साफ हुई कढ़ाही की काली परत? किचन में रखीं इन 5 चीजों से हो सकती है चकाचक!

Kadai Cleaning Tips:  किचन में कढ़ाई का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और बार-बार अधिक समय तक गैस पर रखने से काले पड़ने की समस्या काफी ज्यादा हो जाती है. रोजमर्रा में ये काफी ज्यादा यूज किया जाता है. काली कढ़ाई किचन में रखकर इसमें खाना पकाना अजीब सा लगता है. कड़ाही के कालेपन और चिकनाई से छुटकारा पाने के लिए कई लोग तरह-तरह की चीजों को अपनाते हैं लेकिन कुछ खास असर नहीं होता है. आज आपको कुछ चीजों के बारे में बताते हैं, जिसको अपनाकर आप  कढ़ाही की काली परत को साफ कर सकते हैं.
 

1. नमक और नींबू

अगर आप किचन में रखी काली कढ़ाई से परेशान हो गए हैं काफी कुछ करने के बाद भी साफ नहीं हो पा रही है, तो नमक और नींबू को मिलाकर आप इसको अच्छे से साफ कर सकते हैं.  1 चम्मच नमक और 1 नींबू का रस मिलाकर आप उससे साफ कर सकते हैं. 
 

2. डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा

काली पड़ी कढ़ाई को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा को मिलाकर आसानी से साफ कर सकते हैं. कड़ाही की चिकनाहट और कालापन साफ करने के लिए ये काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. 10 मिनट तक आपको इसको अच्छे से स्क्रब करके इस्तेमाल करना चाहिए.

 

3. बेकिंग पाउडर

बेकिंग पाउडर गंदगी को साफ करने के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. बेकिंग पाउडर और नमक डालकर इसको आप अच्छे से साफ कर सकते हैं.
 

4. सफेद सिरका

अगर आपकी कढ़ाई काफी ज्यादा काली है और आप इसको साफ करना चाहते हैं, तो सफेद सिरका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. सिरका को गंदी कढ़ाई में डालकर टूथब्रश की मदद से आप इसे अच्छे से साफ कर सकते हैं.
 

5. कास्टिक सोडा

किचन की सफाई और कढ़ाई की गंदगी को साफ करने के लिए आप कास्टिक सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप कढ़ाई में जमी काली परत को अच्छे से साफ कर सकते हैं.

Trending news

;