2 से 4 ग्राम सोने में बनवा लें गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस, डेली वियर के लिए हैं परफेक्ट
Advertisement
trendingNow12863267

2 से 4 ग्राम सोने में बनवा लें गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस, डेली वियर के लिए हैं परफेक्ट

Gold Earring Designs: भारत में  बहुत से लोगों को सोने के गहने पहनने का शौक होता है. गोल्ड ज्वेलरी खास कर के महिलाओं के बीच बेहद ही ज्यादा फेमस है. आज हम आपको गोल्ड इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो 2 से 4 ग्राम सोने में आराम से बनकर तैयार हो जाएंगे.

2 से 4 ग्राम सोने में बनवा लें गोल्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस, डेली वियर के लिए हैं परफेक्ट

Dailywear Gold Earrings: बहुत सी महिलाओं को सोने के गहने पहनना बेहद ही पसंद होता है. कई महिलाएं गोल्ड इयररिंग्स डेली वियर करती हैं. सोने के गहने चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ ही आपको बेहद ही खूबसूरत लुक भी देते हैं. फैशन के इस बदलते दौर में इयररिंग्स के बेहद नए डिजाइंस बाजार में आ गए हैं. आज हम आपको गोल्ड इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो 2 से 4 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.

टॉप्स
अगर आपको लाइट वेट और बिना लटकन वाले इयररिंग्स पसंद हैं, तो आपके लिए टॉप्स इयररिंग बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे. टॉप्स इयररिंग्स में कई तरह के डिजाइंस आते हैं जिसे आप डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं. नक्काशी से लेकर मीनाकारी वर्क तक के डिजाइंस आप 2 से 3 ग्राम सोने में बनवा सकती हैं.

लटकन इयररिंग्स
लाइट वेट में लटकन वाले इयररिंग्स बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के इररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगाने के साथ आपके फेस को खूबसूरती से हाइलाइट करते हैं. ये दिखने में बेहद ही अट्रैक्टिव लगते हैं जिस वजह से हर कोई इसे नोटिस करता है. इस तरह के इयररिंग्स 3 से 4 ग्राम गोल्ड में बन जाएंगे.

सुई धागा इयररिंग्स
पतले सोने की चेन जैसे दिखने वाले ये इयररिंग्स 3 से 4 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे. अगर आप चाहे तो आप इसे शॉर्ट लेंथ में भी बनवा सकती हैं. इस तरह के इयररिंग्स आपके हर लुक को और भी ज्यादा रॉयल बना देंगे. डेली वियर के लिए इस तरह के इयररिंग्स बेस्ट माने जाते हैं. सुई धागा इयररिंग्स को आप कस्टमाइज करवा कर इसमें डिटैचेबल टॉप्स भी लगवा सकती हैं जिससे ये टू इन वन डिजाइन बन जाएगी.
 

हूप इयररिंग्स
डेली वियर के लिए हूप इयररिंग्स बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं. हूप इयररिंग्स कानों में चुभते नहीं हैं. हूप इयररिंग्स में भी कई तरह के डिजाइंस आते हैं पर ये 4 ग्राम तक में आराम से बन जाएंगे. ये बेहद लाइटवेट होते हैं. अगर आपको सिंपलीसिटी पसंद है तो आपके लिए इस तरह के इयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन है.

About the Author
author img
ज़ी न्यूज़ डेस्क

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.

 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;