बारिश में कर रहा है कुछ चटपटा खाने का मन? घर पर झटपट बनाएं ये 5 तरह की स्वादिष्ट डिश!
Advertisement
trendingNow12827324

बारिश में कर रहा है कुछ चटपटा खाने का मन? घर पर झटपट बनाएं ये 5 तरह की स्वादिष्ट डिश!

Dishes for Rainy Season:​  बरसात में लोगों का मन कुछ ना कुछ चटपटा खाने का करता ही है. अदरक वाली चाय की खुशबू से मन खुश हो जाता है. आज आपको बताते हैं  घर पर कौन सी डिशेज को खाकर आप मजे ले सकते हैं.

 

बारिश में कर रहा है कुछ चटपटा खाने का मन? घर पर झटपट बनाएं ये 5 तरह की स्वादिष्ट डिश!

Dishes for Rainy Season: जुलाई का महीना शुरू हो गया है और मौसम सुहावना होता जा रहा है, ऐसे में कुछ ना कुछ खाने का मन करता है कई लोगों के किचन से काफी ज्यादा खुशबू आती है, जिससे मन और ज्यादा बाहर का खाने का करता है. चाय- पकौड़ों को तो हम हमेशा ही खाते हैं लेकिन उससे भी दिल भर जाता है.  बरसात में स्ट्रीट फूड खाना मुश्किल हो जाता है, तो आप घर पर कुछ चीजों को बनाकर मजे को दोगुना कर सकते हैं. 

बारिश में अगर आपका भी कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है, तो अलग-अलग डिशेज को बनाकर स्ट्रीट फूड का मजा आप घर पर ही ले सकते हैं. आज आपको बताते हैं घर पर आप कौन-कौन सी स्वादिष्ट डिश बनाकर घरवालों को भी खुश कर सकती हैं.

1. बेसन का ढोकला 

बरसात में बेसन का ढोकला खाने का अपना एक अलग ही मजा है. बच्चों से लेकर बड़ों तक को ये खूब पसंद आता है. इसको बनाने का भी आसान सा तरीका है. बरसात में बाहर से खाना मुश्किल हो जाता है इसलिए आप इसे घर पर ही बना सकते हैं.

2. ब्रेड पकोड़ा 

ब्रेड पकोड़ा जो घर पर सभी को खूब पसंद आता है. बारिश हो रही हो और चाय के साथ  ब्रेड पकोड़ा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. इसको आप घर पर आसानी से 20-25 में बना सकते हैं.

3. आलू चाट

घर पर बारिश में आलू चाट नही खाया, तो क्या ही खाया. लोग इसको बाहर से खाना खूब पसंद करते हैं लेकिन अगर आप घर पर बनाते हैं, तो टेस्ट के साथ-साथ मजा भी दोगुना हो जाएगा.

4. प्याज के पकौड़े

बारिश हो रही हो और चाय के साथ में प्याज के पकौड़े हो तो मजा ही मजा आ जाता है. घर पर बच्चें भी इसे शौक से खाना पसंद करते हैं. इसको बनाने में कम से कम मेहनत लगती है. अपनी पसंद के हिसाब से पकौड़ी को आप बनाकर खा सकते हैं.

5. कचौरी 

बरसात में गरमा-गरम कचौरी खाने का अपना एक अलग ही मजा है. कई लोगों को घर पर बनाकर खाना पसंद होता है, तो कुछ लोग बाहर खाना पसंद करते हैं बारिश में आप इसे आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं.

Trending news

;