पुरुषों में होता है सबसे ज्यादा इस कैंसर का खतरा, दिखे ये 5 लक्षण तो आज ही करा लें चेकअप
Advertisement
trendingNow12129951

पुरुषों में होता है सबसे ज्यादा इस कैंसर का खतरा, दिखे ये 5 लक्षण तो आज ही करा लें चेकअप

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार (WHO)  प्रोस्टेट कैंसर दुनिया भर में पुरुषों में होने वाले कैंसर के मामलों में से सबसे अधिक हैं. आइए जानते हैं कि पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के क्या लक्षण होते हैं और क्या क्या इलाज के उपाय हैं.

freepik
freepik

कैंसर का नाम सुनते ही हमारा मन घबराने लगता है. पुरुषों की अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा प्रोस्टेट कैंसर के केस देखने को मिलता है. ये एक ऐसी बीमारी है जो दबे पांव हमारे शरीर में जगह बनाती है. ये पुरुषों के प्रोस्टेट ग्रंथि में धीरे-धीरे बढ़ता है और कई बार शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण भी नहीं दिखाई देते हैं. हालांकि अगर समय से पहले पता चल जाये तो इसका इलाज संभव है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार (WHO) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्रोस्टेट कैंसर दुनिया भर में पुरुषों में होने वाले कैंसर के मामलों में से सबसे अधिक हैं. हर साल लाखों की संख्या में पुरुष इस कैंसर का शिकार बनते हैं. इस बीमारी के बारे पता करने के लिए प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) टेस्ट और डिजिटल रेक्टल एग्जामिनेशन (DRE) करना होता है. आइए अब जानते हैं कि पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के क्या लक्षण होते हैं और क्या क्या इलाज के उपाय हैं.

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण-

 

  • पेशाब करते समय परेशानी - पेशाब करने में जोर लगाना पड़ता है या पेशाब का प्रवाह कमजोर है तो ये प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है.
  • बार-बार पेशाब जाना - अगर बार बार पेशाब जाना पड़ रहा है, खासकर रात में बार-बार उठकर पेशाब करने की जरूरत पड़ती है तो ये भी प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है.
  • पेशाब अचानक बंद हो जाना - पेशाब करते समय अचानक रुक जाना एक गंभीर समस्या है इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
  • पेशाब के साथ खून आना - स्पर्म या पेशाब में खून आना भी गंभीर समस्या है इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
  • पेल्विक एरिया में दर्द होना - कमर के निचले हिस्से में दर्द होना भी प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है.
  • वजन घटना और थकान होना - बिना किसी स्पष्ट कारण के वजन घटना और खूब थकान महसूस होना भी प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है.

प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के तरीके-

 

  1. सर्जरी: यह प्रोस्टेट कैंसर के इलाज का सबसे आम तरीका है. इसमें प्रोस्टेट ग्रंथि को पूरी तरह या आंशिक रूप से हटा दिया जाता है.
  2. रेडिएशन चिकित्सा: यह हाई एनर्जी वाले वेव की मदद से कैंसर सेल को नष्ट करता है. यह सर्जरी के विकल्प के रूप में या सर्जरी के बाद दोबारा कैंसर होने से रोकने के लिए किया जा सकता है.
  3. हार्मोनल थेरेपी: यह पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को कम करके कैंसर सेल को बढ़ने से रोकता है. यह उन पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल गया है.
  4. कीमोथेरपी: यह दवाओं का उपयोग करके कैंसर सेल को नष्ट करता है.
  5. इम्यूनोथेरेपी: ये भी एक तरीके का कीमोथेरेपी है लेकिन इसमें शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को कैंसर सेल से लड़ने में मदद करने के लिए दवाओं का उपयोग करता है.

किस तरह के लोगों को होता है प्रोस्टेट कैंसर का खतरा?

वैसे तो प्रोस्टेट कैंसर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है लेकिन कुछ पुरुषों में इसका खतरा अधिक होता है.
- जिन पुरुषों की उम्र 50 से अधिक है.
- जेनेटिक कारण( जिसके परिवार में पहले से प्रोस्टेट कैंसर हो)
- शरीर का अधिक मोटा होना प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बन सकता है.

हेल्थलाइन वेबसाइट के मुताबिक, 40 से कम उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर रेयर होता है. 45-50 की उम्र के बाद पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर की जांच करा लेनी चाहिए. इससे शुरुआती स्टेज में ही इलाज किया जा सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

About the Author
author img
शिखर बरनवाल

Shikhar Baranwal Work at Zee News. He joins us from Inshorts. His alma mater are Jamia Millia Islamia, St.Andrew's College Gorakhpur. He is a Movie enthusiast. Exploring nature draws him to traveli...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;