Advertisement
trendingPhotos2873588
photoDetails1hindi

Gen-Z लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 ट्रेंडी हेयरकट्स, दिखेंगी खूबसूरत और स्टाइलिश!

Trendy Haircuts For Girls: आजकल की Gen-Z लड़कियों का फैशन काफी ज्यादा अलग है. इस बदलाव को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं. आज की लड़कियों को कुछ अलग तरह-तरह के ट्रेंडी हेयरकट्स को करना काफी ज्यादा पसंद होता है. आज आपको कुछ ऐसे  ट्रेंडी हेयरकट्स दिखाते हैं, जिसे आप भी करवाकर स्टाइलिश सा लुक आसानी से पा सकती हैं. आइए बताते हैं.

शॉर्ट बेबी बॉब हेयरकट

1/5
शॉर्ट बेबी बॉब हेयरकट

शॉर्ट बेबी बॉब हेयरकट आजकल Gen-Z में आपको काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगा.  इस हेयरकट को करने के बाद आपका लुक पूरी तरह से चेंज हो जाएगा और आप बेहद ही स्टाइलिश भी नजर आएंगी.

 

क्लास वन लेंथ हेयर

2/5
 क्लास वन लेंथ हेयर

क्लास वन लेंथ हेयर भी आप करवा सकती हैं. अपने फेस के हिसाब से आप इसको देख सकती हैं. एक बार करवाने के बाद ये आपके लुक को काफी ज्यादा स्टाइलिश बना देगा.

पिक्सी कट

3/5
पिक्सी कट

अगर आप अपने बालों को एकदम छोटा करना चाहते हैं, तो इस तरह से पिक्सी कट को भी कर सकते हैं. ये आपके लुक को निखारने में मदद करेगा और ये दिखने में भी बेहद ही खूबसूरत लगेगा.

रेचल हेयर कट

4/5
रेचल हेयर कट

अधिकतर लड़कियों को रेचल हेयर कट को करना काफी ज्यादा पसंद होता है. इस तरह के हेयर कट आपके हर आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं. इसको भी आप करवा सकते हैं और ये Gen-Z लड़कियों को खूब पसंद भी आते हैं.

 

द लोब हेयर कट

5/5
द लोब हेयर कट

अगर आपको इस तरह का  हेयर कट पसंद है, तो आप द लोब हेयर कट को भी करवा सकती हैं. इसको करने से आपको एक तरह का नया सा लुक मिलता है और आप बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;