Advertisement
trendingPhotos2873888
photoDetails1hindi

Ank Jyotish: इन तारीखों में जन्मे लोग बनते हैं हर किसी के चहेते, सीक्रेट रखने में होते माहिर

मूलांक 6 वाले लोग

1/5
मूलांक 6 वाले लोग

जिनका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है. ऐसे लोग अक्सर कम बोलते हैं, लेकिन उनकी मीठी और मनमोहक आवाज लोगों का दिल जीत लेती है. ये जब बोलते हैं, तो अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित कर देते हैं.

आराम पसंद स्वभाव

2/5
आराम पसंद स्वभाव

मूलांक 6 वाले लोग आरामदायक जीवन जीना पसंद करते हैं. ये हर कार्य को सुकून और धैर्य के साथ करना पसंद करते हैं और ऐशो-आराम से भरपूर माहौल में रहना इन्हें भाता है.

रहस्य सुरक्षित रखने में निपुण

3/5
रहस्य सुरक्षित रखने में निपुण

इनके पास दूसरों के राज सुरक्षित रखने की विशेष क्षमता होती है. यदि कोई अपना निजी रहस्य साझा करे, तो यह व्यक्ति पूरी निष्ठा से उसे गुप्त रखता है.

आकर्षक व्यक्तित्व और सजने-संवरने की चाहत

4/5
आकर्षक व्यक्तित्व और सजने-संवरने की चाहत

मूलांक 6 के जातकों का व्यक्तित्व स्वाभाविक रूप से आकर्षक होता है. ये अपनी सुंदरता और सजीले अंदाज से लोगों को प्रभावित करते हैं. इन्हें सजे-धजे रहना अच्छा लगता है और बाहरी व्यक्तित्व को निखारने में विश्वास रखते हैं.

थोड़ा घमंडी स्वभाव

5/5
थोड़ा घमंडी स्वभाव

ये लोग सीमित लोगों से ही घुलते-मिलते हैं और हर किसी से मित्रता नहीं करते. कई बार इनका व्यवहार दूसरों को घमंडी लग सकता है, क्योंकि ये स्वयं को श्रेष्ठ मानने की प्रवृत्ति रखते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;