Advertisement
trendingPhotos2858141
photoDetails1hindi

सूट-सलवार नहीं! इन 5 तरह के इंडो वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करके हर जगह दिखेगा आपके फैशन का जलवा!

Indo-Western outfits Ideas:  महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आजकल के फैशन को काफी ज्यादा फॉलो करती हैं. आजकल महिलाओं को इंडो वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करके पहनना काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. अगर आप भी कुछ इसी तरह का खास जगहों पर जानें के लिए खोज रही हैं, तो आपको दिखाते हैं कुछ ट्रेंडी  इंडो वेस्टर्न आउटफिट.

 

इंडो-वेस्टर्न शरारा सेट

1/5
इंडो-वेस्टर्न शरारा सेट

आप भी इस तरह का कुछ इंडो-वेस्टर्न शरारा सेट को आप पहन सकती है ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा. क्लासी और एलिगेंट लुक देने में ये आउटफिट आपकी मदद करेगा.

 

इंडो-वेस्टर्न गाउन

2/5
इंडो-वेस्टर्न गाउन

आजकल की लड़कियों को इस तरह का इंडो-वेस्टर्न गाउन पहनना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. इसके साथ में आप  मेसी लो बन को बनाकर फ्लोरल एक्सेसरी से खुद को सजा सकती हैं.

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

3/5
इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

हर जगह अपने फैशन का जलवा दिखाने के लिए इंडो-वेस्टर्न ड्रेस इस तरह से आप पहन सकती हैं. इसमें आप बालों को हल्का कर्ल  करके भी स्टाइल को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.

इंडो-वेस्टर्न साड़ी

4/5
इंडो-वेस्टर्न साड़ी

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं, और उसके साथ ही फैशनबल भी दिखना चाहती हैं, तो इस तरह की इंडो-वेस्टर्न साड़ी को भी आप पहन सकती हैं. पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगे.

इंडो-वेस्टर्न अनारकली सूट

5/5
इंडो-वेस्टर्न अनारकली सूट

अगर आप इंडो-वेस्टर्न अनारकली सूट  को इस तरह से पहनते हैं, तो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे और आपकी क्यूटनेस देखकर पड़ोसन भी जलने लगेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;