Nag Panchami 2025: हिंदू धर्म में सांपों या नागों को पूजनीय माना गया है और हर साल सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी मनाते हैं. साथ ही सांपों को सपने में देखने का भी खास मतलब होता है.
Snake in Dream: नागदेवता को समर्पित नागपंचमी पर्व आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. लोग नाग देवता की पूजा करते हैं, नाग देवता की मूर्ति पर कच्चा दूध, अक्षत, फूल आदि अर्पित करते हैं. मंदिरों में जाकर नाग देवता के दर्शन करते हैं. साथ ही शिव जी की पूजा करते हैं. यदि नागपंचमी के दिन या सावन महीने में सपने में नाग देवता के दर्शन हों तो यह बेहद खास है.
वैसे तो कभी भी सपने में सांप या नाग दिखे तो इसका खास मतलब होता है लेकिन सावन महीने में या नागपंचमी के दिन सपने में सांप देखना तो विशेष होता है. नाग देवता भगवान शिव के गण हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में सांप या नाग देवता की मूर्ति दिखे तो यह इशारा है कि आप पर भगवान शिव की विशेष कृपा है. आप आध्यात्मिक उन्नति कर रहे हैं. आपको जल्द कोई लाभ होने वाला है.
सपने में काला सांप या नाग देखना भी बहुत शुभ माना गया है. यह निकट भविष्य में धन प्राप्ति होने का संकेत देता है.
यदि सपने में खुद को नाग देवता की मूर्ति की पूजा करते देखें, तो मान लें कि आप पर मां लक्ष्मी भी प्रसन्न हैं और आपको अपार धन-संपत्ति मिलने वाली है. सांपों का धन से गहरा संबंध है, नाग धन के रक्षक माने गए हैं.
ऐसा सपना बताता है कि जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं. आपकी मेहनत रंग लाने वाली है. आपको बड़ी सफलता मिल सकती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़