Advertisement
trendingPhotos2855929
photoDetails1hindi

Gen Z गर्ल्स को खूब पसंद आ रहे हैं ये 5 तरह के नेल आर्ट डिजाइन्स, दोगुनी बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती!

Nail Art Designs for Gen Z:  आजकल Gen Z लोगों का बोल-बाला ज्यादा देखने को मिल रहा है. उनके फैशन ने हर जगह अपना जादू चलना शुरू कर दिया है.  अगर आप एक Gen Z गर्ल हैं और अपने लिए कोई नेल आर्ट डिजाइन्स को खोज रही हैं, तो कुछ डिजाइन्स आपको दिखाते हैं, जिसे आप अपने हाथों में लगा सकते हैं. नेल आर्ट डिजाइन्स आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मददगार साबित होते हैं आइए जानते हैं.

पोल्का नेल आर्ट डिजाइन

1/5
पोल्का नेल आर्ट डिजाइन

आजकल के Gen Z को पोल्का नेल आर्ट डिजाइन काफी ज्यादा पसंद आते हैं, इससे नाखूनों की खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जाती है. अलग-अलग रंगों की नेल पेंट से आप डिजाइन को बना सकती हैं.

ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन

2/5
ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन

नाखूनों को चमकदार बनाने के लिए भी आपको ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन को लगा लेना चाहिए. इससे आपके हाथों की खूबसूरती को काफी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.

 

ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट डिजाइन

3/5
ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट डिजाइन

आजकल के Gen Z को ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बो नेल आर्ट डिजाइन लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है. ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. इसको हाथों में लगाने से ये क्लासी और एवरग्रीन लगाता है.

रेड शिमरी नेल आर्ट डिजाइन

4/5
रेड शिमरी नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप कहीं भी रात के समय खास जगह पर जाना चाहती हैं, तो इस तरह के रेड शिमरी नेल आर्ट डिजाइन को आप लगा सकते हैं. ये देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं.

पीच कलर नेल आर्ट डिजाइन

5/5
पीच कलर नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप कॉलेज गर्ल हैं, तो आप कुछ इस तरह का पीच कलर नेल आर्ट डिजाइन नाखूनों में करवा सकती हैं. इसको लगाने के बाद हर कोई आपके नाखूनों की जमकर तारीफ करेगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;