Beauty Tips For Hariyali Teej: हरियाली तीज में हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती हैं. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन केयर करना काफी ज्यादा मुश्किल लगने लगता है. मेकअप करना महिलाएं काफी ज्यादा पसंद करती हैं. पारंपरिक लुक को पूरा करने के लिए एकदम साज-श्रृंगार करना काफी ज्यादा पसंद करती हैं अगर आप भी हरियाली तीज में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक दिन पहले चेहरे पर 2 खास चीजों को लगा सकती हैं आइए जानते हैं.
अगर आप अपनी स्किन को हरियाली तीज में निखारना चाहती हैं, तो बेसन और हल्दी फेस पैक चेहरे पर 1 दिन पहले रात के समय लगा सकती हैं. चेहरे की सारी गंदगी को साफ करने के लिए ये पैक फायदेमंद होता है.
बेसन को हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में हल्दी और बेसन को लेना है और उसमें कच्चा दूध और गुलाबजल को मिला देना है अब इसका घोल बनकर तैयार हो जाएगा. इसको आप चेहरे पर ब्रश की मदद से लगा सकते हैं.
एलोवेरा और शहद फेस पैक आपके चेहरे की सभी समस्या को दूर करने के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होता है. त्वचा को हाइड्रेट रखकर मुलायम बनाता है. इस पैक को आपको हफ्ते में कम से कम 3 बार तो जरूर लगाना ही चाहिए.
अगर आप एलोवेरा और शहद का फेस पैक बनाना चाहती हैं, तो कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद को लेकर मिक्स करके अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाना चाहिए और 15 मिनट के बाद में गुनगुने पानी से साफ कर लेना है.
अगर आप इन दोनों चीजों का पेस पैक अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो आपकी स्किन काफी ज्यादा चमकदार और ग्लोइंग बनती है. ये फेस पैक त्वचा को ठंडक रखकर स्किन को काफी ज्यादा निखारता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़