Tap Cleaning Tips: किचन और बाथरूम ये दोनों ऐसी जगह है जहां पर गंदगी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है आपको रोजाना साफ करते रहना चाहिए. बाथरूम के नलों पर जंक लग जाती है जो आसानी से बिल्कुल भी साफ नहीं होती है. गीला रहने की वजह से नल में बार-बार जंक लगने की दिक्कत होने की वजह से बार-बार नल को चेंज करवाना पड़ता है. अगर आप इन जंक से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ घर पर रखी चीजों से इसको आसानी से हटा सकते हैं.
नींबू सारे दाग को साफ करने के लिए फायदेमंद माना जाता है अगर आपके घर में बाथरूम के नल की टोटियों पर जंग लग गया है, तो कटे नींबू पर नमक लगाकर इसके जंग वाले नल पर रगड़ें.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किचन में कई कामों में किया जाता है. बेकिंग सोडा में आधा नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर और फिर स्क्रबर या ब्रश से इसके जंग वाली जगह पर लगाएं.
नल के जंग को आसानी से निकालने के लिए आपको सिरके का इस्तेमाल करना चाहिए. सिरका और पानी को मिलाकर नल पर छिड़कें और इसको थोड़ी देर ऐसी रखने के बाद इसको साफ पानी से साफ कर लें.
सफेद टूथपेस्ट आपके दांतों को साफ करने के साथ-साथ नल पर लगे जंग को पूरी तरह से हटाने में भी मददगार साबित होता है. पुराने ब्रश से स्क्रब करके भी आसानी से साफ कर सकते हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टमाटर सॉस नल की जंग को खत्म करने में मददगार होता है. इसको नल पर लगाने के बाद 15-20 मिनट तक स्क्रब करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़