Advertisement
trendingPhotos2857912
photoDetails1hindi

रोजाना सुबह 5 मिनट करें इस खास तेल से चेहरे की मसाज, बढ़ती उम्र में भी त्वचा रहेगी जवां!

Skin Care Tips:  भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते स्किन केयर करने तक का समय निकालना मुश्किल हो जाता है. लोगों को कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. कई लोग उम्र से पहले ही बूढ़े दिखने लगते हैं. 40 की उम्र पार करते ही स्किन में झुर्रियां और बुढ़ापा साफ-साफ दिखने लगता है. आज आपको बताते हैं नारियल तेल से चेहरे की मसाज करने से क्या असर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं.

नारियल तेल से मसाज

1/5
नारियल तेल से मसाज

नारियल का तेल आपकी स्किन से लेकर बालों तक के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना उठते ही सुबह 5 मिनट के लिए इस तेल से चेहरे की मसाज करते हैं, तो आपके चेहरे पर गजब का असर नजर आ सकता है. स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ  बढ़ती उम्र में भी आपको जवां रखता है.

स्किन को हाइड्रेटेड

2/5
स्किन को हाइड्रेटेड

सुबह के समय रोजाना अच्छे से चेहरे को धोकर साफ करके इस तेल की 3-4 बूदों को लेकर चेहरे की अच्छे से मसाज करनी चाहिए. ये आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने का काम करता है. दिनभन चेहरे को खिला-खिला रखने के लिए भी ये काफी ज्यादा जरूरी होता है.

काले धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर

3/5
काले धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर

अगर आप चेहरे के काले धब्बों और पिगमेंटेशन से परेशान हैं, तो भी ये नारियल का तेल स्किन को अंदर से निखारने में आपकी मदद करता है. चेहरे पर नमी को बनाएं रखता है. त्वचा की रंगत को निखारता है.

 

स्किन में ढीलापन

4/5
स्किन में ढीलापन

अगर आपकी स्किन ढीली हो गई है और आप टाइट बनाना चाहते हैं, तो नारियल के तेल को आप चेहरे पर लगाकर मसाज कर सकते हैं. स्किन को ढीलापन से बचाने के लिए ये आपकी काफी मदद करता है.

 

झुर्रियां को कम

5/5
झुर्रियां को कम

अगर आप चेहरे पर कई सारी झुर्रियां को कम करना चाहते हैं, तो भी नारियल के तेल से स्किन की अच्छे से मसाज आप कर सकते हैं. त्वचा की बनावट में सुधार लाने और स्किन के चमकदार रखता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;