Advertisement
trendingPhotos2849146
photoDetails1hindi

चेहरे पर शीशे जैसी चमक पाने के लिए Gen Z फॉलो करें ये आसान टिप्स, मिल सकती है कोरियन ग्लास स्किन!

Korean Glass Skin Tips:  स्किन को ग्लोइंग और खिला-खिला रखने के लिए हमेशा देखभाल करनी काफी ज्यादा जरूरी होती है. कई लोग स्किन की अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिस वजह से स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आजकल की Gen Z लड़कियां चेहरे पर शीशे जैसी चमक पाना चाहती हैं लेकिन समझ में नहीं आता है कि कैसे कोरियन ग्लास स्किन आसानी से पा सकते हैं. आज आपको बताते हैं कैसे आप कुछ टिप्स को फॉलो करके आसानी से स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं.

राइस वॉटर

1/5
राइस वॉटर

अगर आप कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं, तो राइस वॉटर का इस्तेमाल आप कर सकती हैं.  पानी में चावल रातभर भिगोकर रख दें और फिर सुबह इसके पानी को छानकर स्किन पर लगा लें.

 

दूध और शहद

2/5
दूध और शहद

अपनी स्किन को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए  दूध और शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए ये मददगार होती है.

 

डबल क्लेंजिंग

3/5
डबल क्लेंजिंग

अगर आप कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं, तो चेहरे की अच्छे से डबल क्लेंजिंग करनी चाहिए. इससे स्किन काफी ज्यादा ग्लोइंग बनती है और गंदगी भी बाहर आ जाती है.

मॉइश्चराइज

4/5
मॉइश्चराइज

अपने चेहरे को आपको कभी भी मॉइश्चराइज करना नहीं भूलना चाहिए. कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए ये सबसे जरूरी माना जाता है. मुरझाई हुई बेजान त्वचा को खिला-खिला रखता है.

स्क्रब

5/5
स्क्रब

अगर आप हफ्ते में एक बार भी चेहरे पर स्क्रब करके गंदगी को निकालते हैं, तो स्किन काफी ज्यादा मुलायम और बेदाग होगी और साथ ही आपको कोरियन ग्लास स्किन मिल सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;