Advertisement
trendingPhotos2853129
photoDetails1hindi

सूख गया है आपका भी महंगा मस्कारा? इन कमाल की ट्रिक्स से दोबारा से कर सकते हैं इस्तेमाल!

Dry Mascara Hacks:  आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काजल और मस्कारा लगाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. कई सारे  मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते हैं जो सूखने लगते हैं. आई मेकअप के लिए लोग मस्कारे का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ये सूखा पड़ा होने की वजह से काफी लोग इसको फेंक देते हैं आज आपको बताते हैं कैसे आप आसानी से सूखे मंहगे मस्‍कारे को फिर से नया जैसा बना सकते हैं इसको पहले जैसा बनाने के लिए कुछ कमाल की ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं.

गर्म पानी

1/5
गर्म पानी

बार-बार बोतल खोलने और ब्रश को अंदर बाहर करने से मस्‍कारा सूखने लगता है, जिससे कई लड़कियां काफी ज्यादा परेशान हो जाती हैं अगर आप भी चाहती हैं फिर से नया जैसा बनाना, तो इसमें आप गर्म पानी को थोड़ा सा मिलाकर 5-10 मिनट तक मस्‍कारा ट्यूब को डूबोकर रखें.

नारियल तेल

2/5
नारियल तेल

नारियल का तेल आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इस तेल की दो ड्रॉप मस्‍कारा के ब्रश में डालकर डिब्बे में डालने से आपके मस्‍कारा सूखने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.

एलोवेरा जेल

3/5
एलोवेरा जेल

अगर आपका मस्‍कारा सूख गया है, तो आप एलोवेरा जेल की कुछ बूंदे ट्यूब में डालकर इसको पहले की तरह बना सकते हैं. इसको आंखों में लगाने से आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ जाएगी.

बेबी ऑयल

4/5
बेबी ऑयल

मस्कारे के अंदर बेबी ऑयल को मिलाकर डाल दें अच्छे से टाइट बंद करके इसको शेक करें और फिर आप देखेंगे की ये फिर से नया जैसा हो गया है. इस तरीके को अपनाकर आप प्रोडक्ट बर्बाद से आसानी से बचा सकते हैं.

ऑलिव ऑयल

5/5
ऑलिव ऑयल

मस्‍कारे को सूखने से बचाने के लिए आप इसके डिब्बे में थोड़ा का ऑलिव ऑयल को मिलाकर इसको नए जैसा बना सकते हैं. इसको करने से मस्‍कारे को दुबरा यूज कर सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;