Advertisement
trendingPhotos2854715
photoDetails1hindi

एथनिक लुक में चार-चांद लगा देंगे ये लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन, कलाई देखकर धड़क उठेगा सजना का दिल!

Latest Bangles Design:  तीज-त्योहारों में एथनिक आउटफिट्स के साथ में बैंगल्स पहनने से पूरा लुक चेंज हो जाता है ये आपकी खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देते हैं.  अगर आप अपनी कलाई की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं,तो स्टाइलिस्ट और दिलकश चूड़ियों के कुछ डिजाइन आपका मन मोह लेगी. आज आपको कुछ लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन दिखाते हैं, जो आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा देंगी और खूबसूरती को और बढ़ा देंगे, जिससे कलाई देखकर धड़क उठेगा सजना का भी दिल.

मेटल बैंगल्स

1/5
मेटल बैंगल्स

अगर आप एथनिक लुक में चार-चांद लगाना चाहती हैं, तो इस तरह के मेटल बैंगल्स को आप पहन सकती हैं ये आपके लुक को और ज्यादा परफेक्ट दिखाने में काफी मददगार साबित होता है. हल्के डिजाइन में भी ये खास नजर आते हैं.

कुंदन या स्टोन बैंगल्स

2/5
कुंदन या स्टोन बैंगल्स

आजकल की महिलाओं को कुंदन या स्टोन बैंगल्स को पहनना काफी ज्यादा पसंद आता है. शादी, तीज या किसी फेस्टिव जगह पर आप इसे आसानी से कैरी करके जा सकते हैं.

कांच के बैंगल्स

3/5
कांच के बैंगल्स

कई महिलाओं को साड़ी हो या लहंगा हर किसी के साथ में  कांच के बैंगल्स पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है. अगर आप भी अपने लुक को निखारना चाहते हैं, तो इस तरह के कुछ आप पहन सकती हैं.

स्लीक मॉडर्न ब्रेसलेट बैंगल्स

4/5
स्लीक मॉडर्न ब्रेसलेट बैंगल्स

अगर आप अपने हाथों को एक नया टच देना चाहती हैं, तो इस तरह का स्लीक मॉडर्न ब्रेसलेट बैंगल्स को आप पहन सकती हैं. साड़ी के साथ या सूट के साथ में ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

 

शाइन वाले बैंगल्स

5/5
शाइन वाले बैंगल्स

अगर आप शाम के फंक्शन में जाने के लिए बेस्ट बैंगल्स खोज रही हैं, तो आप इस तरह के शाइन वाले बैंगल्स को पहन सकती हैं. ये चूड़ियां एकदम परफेक्ट रहेंगी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;